Site icon चेतना मंच

12 फरवरी को प्लोर टेस्ट में होगा खेला,RJD नेता ने कहा नितीश से नाराज विधायक तेजस्वी के साथ

Bihar News

Bihar News

Bihar News : बिहार विधानसभा में 12 फरवरी को प्लोर टेस्ट होना है। ऐसे में आरजेडी विधायक रोज नए-नए दावे कर रहे हैं। इस बीच पार्टी के विधायक भाई वीरेंद्र ने अपने बयान से खलबली मचा दी है। भाई वीरेंद्र का मानना है कि सरकार के कामकाज से नाराज कई विधायक तेजस्वी यादव के काम से प्रभावित हैं और उनका साथ देने के लिए भी तैयार हैं।

तेजस्वी के साथ आ सकते हैं नाराज़ विधायक

उन्होंने कहा कि राजद किसी को नहीं तोड़ता नहीं  है,बल्कि खुद वहां से परेशान होकर लोग स्वयं राजद के साथ आ रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर से दोहराया कि 12 तारीख को खेला होगा। क्या खेला होगा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इसे पर्दे में रहने दीजिए।
इससे पहले बुधवार को राजद विधायक विजय मंडल ने कहा था कि सीएमओ के पावरफुल अधिकारी राजद विधायकों को फोन कर रहे हैं और मिलने के लिए बुला रहे हैं। हालांकि, इस सवाल को भाई वीरेन्द्र टाल गए। भाई वीरेन्द्र ने कहा कि नीतीश सरकार में ब्यूरोक्रेसी हावी है। वही सरकार चला रही है। जीतकर आने वाले नेता जनता के प्रतिनिधि हैं, लेकिन उनका काम नहीं हो रहा है। इसके कारण कई विधायकों में नाराजगी है। 12 फरवरी की शाम में इस बारे में विस्तार से बताएंगे। उन्होंने कहा कि अभी इस संबंध में विस्तार से बताना उचित नहीं होगा।

क्यों पलट गए नितीश कुमार !

Bihar News 

राजद विधायक ने कहा कि जब नितीश कुमार आरजेडी के साथ आए थे, तब बोले थे-मर जाएंगे,मिट जाएंगे,लेकिन बीजेपी में नहीं लौटेंगे। फिर बीजेपी के साथ चले गए। डर की वजह से उन्हे बीजेपी में जाना पड़ा है। जेडीयू द्वारा आरजेडी विधायकों को तोड़े जाने के प्रयासों पर उन्होने कहा राजद विधायक इतने मजबूत है कि दूसरे को तोड़ सकते हैं। खुद नहीं टूटेंगे। फिर भी हम तोड़ेंगे नहीं। सारे नाराज हैं इसलिए हमारी तरफ आ रहे हैं।

तेजस्वी की है लोकप्रियता

Bihar News
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने इतने कम समय में साढ़े तीन लाख लोगों को नौकरी दी है। तेजस्वी युवाओं के बीच लोकप्रिय हैं ,उन्होने काम किया है। जनता उनके साथ है ।

स्वामी प्रसाद मौर्य का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है, विक्षिप्त हो चुके हैं- मनोज पांडेय

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version