Site icon चेतना मंच

संसद में कांग्रेस पर बरसे जयंत चौधरी, कहा न करें सम्मान पर राजनीति

Jayant Chaudhary

Jayant Chaudhary

Jayant Chaudhary : राज्य सभा में बोलते हुए जयंत चौधरी ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। संसद में आज भारत रत्न का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया। विपक्ष ने इसपर जमकर हंगामा किया। मोदी सरकार की तारीफ करते हुए जयंत चौधरी ने कहा मोदी सरकार के काम में चौधरी चरण सिंह के काम की झलक मिल रही है। केंद्र सरकार ने कल पूर्व प्रधानमंत्री व किसानो के मसीहा चौधरी चरण सिंह को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न देने का एलान किया  था। इसके साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री पी वी नरसिम्हा राव तथा वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भी भारत रत्न देने का एलान किया गया। भारत रत्न की घोषणा के बाद आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने I.N.D.I.A गठबंधन को छोड़ कर NDA में शामिल होने के संकेत भी दे दिये थे। हालांकि इस पर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

चौधरी चरण सिंह की कर्म भूमि छपरौली में होगी जयंत तथा भाजपा की दोस्ती की घोषणा, पीएम मोदी भी आएंगे

राज्य सभा में बोले जयंत चौधरी

राज्य सभा में बयान देते हुए RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा सम्मान पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने राज्‍यसभा में कहा, “चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने का फैसला बहुत बड़ा फैसला है… कल घोषणा के बाद लोगों ने दिवाली मनाई. कल किसानों ने कनॉट प्लेस में मिठाइयां बांटीं. इससे पता चलता है कि यह निर्णय केवल उनके परिवार के सदस्यों तक ही सीमित नहीं था, बल्कि किसानों को मजबूत करने का निर्णय है.”

जाट वाली भाषा में बोले जयंत चौधरी, अब किस मुंह से मना करूं

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

Exit mobile version