Site icon चेतना मंच

कांग्रेस छोड़ने वाले आशोक चव्हाण को बीजेपी ने दिया राज्यसभा का टिकट

Ashok Chavan

Ashok Chavan

Ashok Chavan RajyaSabha: भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें हाल ही में कांग्रेस से शामिल हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का नाम भी शामिल है। बीजेपी ने उन्हें महाराष्ट्र से ही संसद के उच्च सदन में भेजने का फैसला लिया है। इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात से राज्यसभा जाएंगे।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात से राज्यसभा जाएंगे

किसानों से बात करने को केंद्र हुई तैयार, केंद्रीय कृषि मंत्री का आया बयान

कांग्रेस छोड़कर कल ही भाजपा में शामिल हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को भाजपा ने राज्यसभा का टिकट दिया है वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी गुजरात से राज्यसभा भेजा जाएगा ।  भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बुधवार को  गुजरात और महाराष्ट् से राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की । इस लिस्ट में गुजरात से जेपी नड्डा, गोविंद भाई ढोलकिया, मयंकभाई नायक व डॉक्टर जशवंतसिंह सलामसिंह परमार के नाम शामिल हैं । वहीं महाराष्ट्र से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, श्रीमती मेधा कुलकर्णी तथा डॉक्टर अजीत गोपछड़े का नाम इस लिस्ट में शामिल किया गया है।

New Delhi : सोनिया गांधी ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, कांग्रेस ने चार नाम किए घोषित

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

 

Exit mobile version