Site icon चेतना मंच

ग्रेटर नोएडा के लोगों को सीएम का बड़ा तोहफा, बोड़ाकी तक होगा मेट्रो का विस्तार

Greater Noida News

Greater Noida News

Greater Noida News : उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में नोएडा मेट्रो के इस विस्तार के लिए 416.34 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। ग्रेटर नोएडा में करीब 2.6 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड ट्रैक पर दो स्टेशन जुनपत और बोड़ाकी होंगे। इससे दादरी, ग्रेटर नोएडा और नोएडा से दिल्ली तक के लिए सीधी कनेक्टिविटी होगी। बता दें कि अभी दादरी के लोग अलग अलग साधनों से ग्रेटर नोएडा और नोएडा जाते हैं। जबकि कुछ लोग गाजियाबाद से होते हुए नोएडा जाते हैं।

Greater Noida News

ग्रेटर नोएडा के जैतपुर डिपो से बोड़ाकी तक चार कोच की मेट्रो दौड़ेगी। इसके लिए मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में हरी झंडी मिल गई है। अब नोएडा की एक्वा लाइन के जैतपुर मेट्रो डिपो से बोड़ाकी तक 2.6 किमी का ट्रैक बनाया जाएगा। इस परियोजना पर सरकार की ओर से 416.36 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

दादरी के लोगों को मिलेगा लाभ

ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी में प्रस्तावित मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक हब के विकास को तेज गति देने के लिए अब बोड़ाकी तक मेट्रो की कनेक्टिविटी को हरी झंडी मिल गई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की बैठक में नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के जैतपुर स्थित डिपो तक चलने वाली एक्वा मेट्रो अब बोड़ाकी तक के लिए स्वीकृति दे दी है। मेट्रो के इस विस्तार के लिए 416.34 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। करीब 2.6 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड ट्रैक पर दो स्टेशन जुनपत और बोड़ाकी होंगे। इस रूट के बनने से दादरी और बोड़ाकी के आसपास से नोएडा ग्रेटर और नोएडा आने वाले समय में दिल्ली के बीच सफर करने वाले लाखों यात्रियों को सहूलियत मिलेगी।

चार कोच की मेट्रो से होगी शुरुआत

शुरुआत में मेट्रो संचालन में कम खर्च को ध्यान में रखते हुए बोड़ाकी तक चार कोच की मेट्रो चलेगी। जानकारी के मुताबिक इस रूट पर यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद मेट्रो कोच की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। बोडाकी के आस-पास के गांव चिटेहरा, दतावली कटहेरा, और पल्ला गांव ले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। इन गांवों की जमीन पर मल्टीमॉडल टांसपोर्ट हब, मल्टी मॉडल लाजिस्टिक हब, इंटिग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाई जा रही है। बोड़ाकी के आसपास सात गांवों की 478 हेक्टेयर जमीन पर यह परियोजनाएं विकसित होंगी। अब तक करीब 80 प्रतिशत जमीन का अधिग्रहण हो गया है।

बोड़ाकी में बनेगा मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा के बोड़ाकी में मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनना है। यहां पर अंतरराज्यीय बस अड्डा, रेल, मेट्रो की सुविधाएं विकसित होंगी। डिपो स्टेशन से बोड़ाकी तक मेट्रो विस्तार के लिए पूर्व में ही डीपीआर तैयार हो गई थी, लेकिन हर बार बजट को लेकर मामला अटक जाता था। वर्तमान में एक्वा मेट्रो नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा के जैतपुरा गांव स्थित डिपो स्टेशन तक चलती है।

Big News : पीएम मोदी गाजियाबाद को देंगे बड़ी सौगात, मोदीनगर तक दौड़ेगी नमो ट्रेन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version