चीन ने बढ़ा रक्षा बजट
आपको बता दें कि भारत के दुश्मन नम्बर-1 चीन ने मंगलवार को अपना रक्षा बजट बढ़ाने की घोषणा कर दी है। चीन ने अचानक अपने रक्षा बजट को 7.2 प्रतिशत तक बढ़ा दिया है। चीन पहले से ही दुनिया में सबसे ज्यादा रक्षा बजट वाले देशों की गिनती में दूसरे नम्बर पर आता है। रक्षा बजट के मामले में अमेरिका 222 अरब डालर बजट के साथ पहले नम्बर पर है। दुनिया भर के रक्षा विशेषज्ञ कह रहे हैं कि चीन अपनी सेना को दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेना बनाने के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
2050 तक का सपना
आपको यह भी बता दें कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा था कि साल 2050 तक वें चीन की सेना को दुनिया की सबसे ताकतवर सेना बना देंगे. इसके लिए वो स्वदेशी तकनीकों पर ध्यान दे रहे हैं. चीन अपने हथियार, विमान, युद्धपोत, मिसाइल, परमाणु हथियार सबकुछ खुद बना रहा है. किसी से खरीद नहीं रहा है। इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लोबल कॉन्फ्लिक्ट के डायरेक्टर ताई मिंग चेंग ने कहा कि जिनपिंग अगर रक्षा आधुनिकीकरण करना है। रिफॉर्म्स लाने हैं। तो उन्हें ज्यादा स्रोतों की जरूरत पड़ेगी।
भारत पर कितना असर पड़ेगा चीन का?
चीन का संघर्ष इस समय कम से कम चार देशों से तो चल ही रहा है। अमेरिका, ताईवान, जापान और भारत. भारत के साथ सीमा विवाद, ताईवान पर कब्जा करने की चाहत, पूर्वी चीन सागर और दक्षिणी चीन सागर में बादशाहत हासिल करने की इच्छा चीन को मजबूर कर रही है अपनी सेना की ताकत बढ़ाने के लिए। चीन जिस तरह के हथियार बना रहा है और उसे पाकिस्तान के साथ बांट रहा है। उससे भारत को दोतरफा संघर्ष का खतरा बढ़ जाता है. दोतरफा युद्ध की हालत में भारत को काफी ज्यादा नुकसान झेलना होगा. क्योंकि वह सीमा के इलाके में स्वदेशी मिसाइलों, फाइटर जेट्स की तैनाती करेगा। जिनकी जानकारी भारत को नहीं होगी।
भारतीय सेना में बढ़ रहा है नारी शक्ति का बोलबाला, हर मोर्चे पर महिलाएं
देश-विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।