Site icon चेतना मंच

चुटकियों में मैथ्स की प्रॉब्लम को सॉल्व कर देगा गूगल का ये ऐप!

Math

Math

Maths Solving App:  मैथ्स (Math) यानी गणित ज्यादातर बच्चों को इसे सॉल्व करना बड़ा भारी लगता है। कुछ  को तो गणित पले ही नहीं पड़ती और इसे दूर भगते नजर आते है। वहीं, कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं, जिन्हें गणित से प्यार तो होता है, लेकिन फिर भी कुछ मुश्किल सवालों में वो भी फंस जाते हैं। ऐसे सभी लोगों की मदद करने के लिए गूगल का एक ऐप उपलब्ध है। आइए हम आपको इस ऐप के बारे में कुछ खास बाते बताते है…

गणित के सवालों के लिए खास ऐप

दरअसल इस ऐप की सबसे खास बात है कि आप मैथ्स के किसी भी मुश्किल सवाल की सिर्फ फोटो क्लिक करें तो ऐप आपको उसका सोल्यूशन निकालकर दे देगा। अगर आपको भी गणित के सवालों को सुलझाने में समस्या होती है और आपका दिमाग खराब हो जाता है तो आप इस ऐप उपयोग कर सकते है, क्योंकि यह आपके लिए एक बेस्ट टीचर का काम भी कर सकते हैं।

Maths Solving App

गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध ऐप

आपको बता दें कि इस ऐप का नाम Photomath है और यह गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। यह गूगल का एक खास ऐप है जो गणित के स्टूडेंट के लिए काफी हेल्पफुल है। गूगल ने साल 2023 में इस ऐप पर अपना अधिग्रहण किया था। इस ऐप को स्मार्ट कैमरा कैलकुलेटर भी कहते हैं, क्योंकि यह एक कैमरा कैलकुलेटर की तरह ही काम करता है, जो किसी भी मैथ्य की प्रॉबल्म की पिक्चर को देखकर उसे कैलकुलेट करना शुरू कर देता है और उसका सॉल्यूशन निकाल देता है।

 

अगर कोई छात्र गूगल के इस ऐप में मैथ्स के किसी भी सवाल की फोटो डालते हैं तो ऐप उस सवाल का स्टेप-वाइज़ सोल्यूशन करके सामने पेश कर देता है। जिससे छात्र उन स्टेप्स को देखकर सवाल को सॉल्व करने का तरीका भी समझ सकता हैं, और उसके बाद खुद भी उस तरह के अन्य सवालों की प्रैक्टिस आसानी से कर सकता है। गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद इस ऐप के जरिए छात्र Algebra, Geometry, Trigonometry जैसे टॉपिक के सवाल भी सॉल्व कर सकते हैं। Maths Solving App

पुलिसकर्मी ने मारी नमाजियों को लात, हुआ सस्पेंड

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version