Site icon चेतना मंच

नहीं हुआ गठबंधन ,पंजाब में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी

Loksabha Chunav

Loksabha Chunav

Loksabha Chunav : पंजाब में bjp ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है । पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडिया संदेश में कहा कि भारतीय जनता पार्टी पंजाब से लोकसभा चुनाव अकेले लड़ने जा रही है. भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब में अकेले ही लोकसभा चुनाव से लड़ने का फैसला किया है।  पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने यह जानकारी दी।  यह घोषणा शिरोमणि अकाली दल और बीजेपी में संसदीय चुनाव के लिए गठबंधन न होने की सूरत में लिया गया है ।

Loksabha Chunav  में नहीं हुआ शिरोमणि अकाली दल  से गठबंधन

पंजाब में लोकसभा की 13 सीटें हैं।  जिनमें मतदान अंतिम चरण में होगा।  पंजाब में 1 जून को वोट डाले जाएंगे । जाखड़ ने सोशल मीडिया एक्स की पोस्ट में कहा है कि बीजेपी पंजाब में अकेले ही चुनाव लड़ने जा रही है।  बीजेपी ने लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले फीडबैक के बाद यह फैसला लिया है।  साथ उन्होंने यह भी कहा यह फैसला पार्टी ने पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं और पंजाब के किसानों की राय पर लिया है । साथ यह भी कहा कि यह फैसला पंजाब के व्यापारी, मजदूर, पंजाब के पिछड़ा वर्ग सभी के उज्जवल भविष्य के लिए लिया गया है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा द्वारा किए गए काम किसी से छुपी नहीं है । उन्होंने दावा किया कि पिछले 10 सालों में किसानों की फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी गई है।  अकाली दल ने बीते शुक्रवार अपनी कोर कमेटी की बैठक के बाद अकेले चुनाव लड़ने की अपनी योजना का संकेत दे दिया था।  कांग्रेस ने 2019 में पंजाब की 13 लोकसभा सीटों में से 8 सीटों पर जीत हासिल की थी । शिरोमणि दल और बीजेपी ने तब गठबंधन में चुनाव लड़ते हुए दो-दो सीटें जीती थी । आप ने पंजाब में 2022 के विधानसभा चुनाव में 117 में से 92 सीट जीत कर बढ़िया प्रदर्शन किया था और अब उनकी नजर ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीट जीतने पर होगी । आपको बता दे की इंडिया गठबंधन के  सहयोगी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पंजाब में एक साथ चुनाव लड़ने वाले हैं।Loksabha Chunav 

बसपा के दांव से बिगड़े सपा तथा कांग्रेस गठबंधन के समीकरण

Exit mobile version