Noida News : उत्तर प्रदेश की नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) लोकसभा सीट पर शुक्रवार सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। शुक्रवार को लोगों में मतदान को लेकर उत्साह बना हुआ है। नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) लोकसभा सीट पर सुबह 9 बजे तक यानि चुनाव शुरु होने के दे मात्र दो घंटे बाद ही कुल 12 प्रतिशत मतदान हो गया है।
Noida News
वहीं बात अगर नोएडा औऱ ग्रेटर नोएडा सहित पूरे गौतमबुद्धनगर की करें तो पूरे जिले में सुबह 7 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक यानि 2 घंटों के अंदर 10 प्रतिशत मतदान हुआ है।
खुर्जा और सिकंदराबाद में उत्साह
नोएडा सूचना विभाग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) लोकसभा सीट पर 9 बजे तक 12 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका है। नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) संसदीय क्षेत्र की खुर्जा और सिकंदराबाद विधानसभा के मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। नोएडा (गौतमबुद्ध नगर) लोकसभा सीट पर खुर्जा और सिकंदराबाद में सबसे अधिक मतदान किया गया है।
कहां हुआ कितना मतदान
61- नोएडा — 10.15%
62- दादरी — 12.12%
63- जेवर — 12.96%
64- सिकंदराबाद — 13.54%
70- खुर्जा — 13.59%
कुल मतदान प्रतिशत: 12.08%
नोएडा में पोलिंग बूथों पर लगी लोगों की लाइन, जिलाधिकारी ने भी किया मतदन
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।