Site icon चेतना मंच

नोएडावासियों के लिए खुशखबरी, 30 जून तक पूरी होगी एलिवेटेड रोड की रिसर्फेसिंग

Noida News

Noida News

Noida News : नोएडा के एलिवेटेड में रिसर्फेसिंग का कार्य 30 जून तक पूरा होने वाला है। अभी तक  नोएडा की इस परियोजना का 70 फीसदी कार्य पूर्ण हो चुका है। इस रिसर्फेसिंग कार्य की अनुबंधित लागत 14.55 करोड़ रूपये है। कल नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा. लोकेश एम तथा डीजीएम सिविल विजय रावल ने एलिवेटेड रोड का निरीक्षण किया था। नोएडा के एलिवेटेड रोड पर नोएडा अथॉरिटी ने 7 अप्रैल से रिसर्फेसिंग का काम शुरू किया था।

नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से काम को पूरा करने के लिए प्राधिकरण को 90 दिन का समय दिया गया था, लेकिन प्राधिकरण ने सिर्फ 40 दिन में एलिवेटेड रोड की पुरानी सडक़ उखाड़कर नई परत बिछा दी गई है। नोएडा सेक्टर 18 से सेक्टर 60 की तरफ जाने वाली रोड पहले से ही खुली हुई है। इस प्रोजेक्ट को नोएडा प्राधिकरण के सिविल विभाग की टीम ने काफी तेजी से किया।

Noida News

नोएडा एलिवेटेड रोड काम जल्द पूरा ?

नोएडा प्राधिकरण ने मरम्मत में पुरानी सडक़ उखा? कर एक नई परत बिछाने का काम पूरा कर लिया है। अब नई परत के ऊपर दूसरी परत बिछाई जानी है। इसका काम भी सेक्टर 28 से सेक्टर 60 जाने वाली रोड पर करीब 75 प्रतिशत पूरा हो गया है। नोएडा के डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि ऐसे में ट्रैफिक सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक खोला जाएगा। रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक नोएडा अथॉरिटी दूसरी परत बिछाने का काम करवाती रहेगी। जिसकी वजह से रात में 11 बजे से लेकर सुबह 6 बजे तक फ्लाई ओवर बंद रहेगा। इस दौरान जरूरत के हिसाब से वाहनों का डायवर्जन किया जाएगा।

Noida News

भंगेल एलिवेटेड रोड के रैम्प निर्माण का कार्य शीघ्र

नोएडा के दादरी-सूरजपुर-छलेरा मार्ग (डीएससी) रोड पर बन रहे एलिवेटेड रोड पर रैम्प बनाने का कार्य आगामी 15 दिनों में शुरू हो जाएगा। अभी तक एलिवेटेड निर्माण कार्य के कारण सेक्टर-107 चौराहे से भंगेल तिराहे तक वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित है। यह सडक़ काफी जगह से टूटी हुई है। ऐसे में आम वाहन चालक इस रास्ते से नहीं गुजरते हैं। इसी हिस्से में वहीं आते हैं, जिनकी दुकान हैं या घर हैं। भंगेल-सलारपुर रास्ते पर एलिवेटेड रोड का काम चलने के कारण वाहन चालक महर्षि आश्रम के सामने बनी सडक़ से सेक्टर-110 मार्केट के पास से होते हुए भंगेल तिराहे तक पहुंच गंदे नाले, फेज टू की ओर जाते हैं।

अब भंगेल तिराहे और गंदे नाले के बीच में रैंप बनाने का काम होना है।  प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि 15 दिन में यहां रैंप बनाने का काम शुरू होगा। इसके साथ ही वाहनों के रास्तों में बदलाव किया जाएगा। रास्तों में बदलाव इस हिसाब से किया जाएगा कि वाहन चालकों को ज्यादा दिक्कत न हो। इसके लिए पुलिस के साथ मिलकर योजना तैयार की जा रही है। रैम्प बन जाने के बाद वाहन चालकों को काफी सहुलियत मिलेगी। Noida News

पहले पत्नी का घोटा गला, फिर लाश के साथ सेल्फी लेकर उठाया खौफनाक कदम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version