Site icon चेतना मंच

किसानों की बड़ी चेतावनी, 10% के प्लाट देने में बरती ढील तो होगा जबरदस्त आंदोलन

Noida News

Noida News

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा (गौतमबुधनगर) के किसानों ने बड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर शासन ने 10% के प्लॉट अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को देने में ढील बरती तो नोएडा में बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा। लखनऊ में नोएडा(गौतमबुधनगर) की किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर शुक्रवार को हो रही हाई लेवल कमेटी की बैठक के बीच किसानों की है बड़ी चेतावनी आई है।

Noida News

किसान सभा ने बुलाई आपात बैठक

नोएडा (गौतमबुधनगर) के किसान आंदोलन का नेतृत्व करने वाले संगठन किसान सभा ने शुक्रवार को एक आपात बैठक की। आपात बैठक में सभी ग्राम कमेटी ने हिस्सा लिया। बैठक की अध्यक्षता संयोजक वीर सिंह नागर ने की बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि 2 मई को हाई पावर कमेटी ने किसानों के 10% प्लाट, नए कानून को लागू करने, विश्वविद्यालय के अधिग्रहण से प्रभावित एवं सीधी खरीद से प्रभावित किसानों के अतिरिक्त मुआवजे, रोजगार, 120 मीटर न्यूनतम प्लॉट साइज सहित अन्य मुद्दों को विस्तार से एविडेंस के साथ रखा था। गौरतलब है कि 10% प्लाट को लेकर हाईकोर्ट ने प्रभावित किसानों को 64% अतिरिक्त मुआवजा और 10% प्लाट देने के आदेश दिए थे इसके पालन में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अतिरिक्त मुआवजा का वितरण कर दिया परंतु 10% प्लाट आज तक नहीं दिया 10% प्लाट देने के संबंध में तत्कालीन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह की अध्यक्षता में बनी कमेटी ने प्लाट देने की सिफारिश भी की थी जिसे प्राधिकरण ने लागू नहीं किया। किसान सभा ने एक साल आंदोलन कर हाई पावर कमेटी का गठन कराया है जिसे इस संबंध में अपनी सिफारिश शासन को प्रेषित करनी है।

Noida News

किसान सभा के उपाध्यक्ष सुशील ने संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा अपने मुद्दों पर गंभीर है आज की बैठक चेतावनी के तौर पर आयोजित की गई है यदि शासन ने 10% प्लॉट के निर्णय में ढील बरती तो किसान सभा जबरदस्त आंदोलन करेगी और उसकी तैयारी में जुटी हुई है।

बैठक में ये लोग थे मौजूद

बैठक में महेश प्रजापति, प्रवीण भाटी, सूले यादव, अंकित यादव, शिशांत भाटी, प्रशांत भाटी, गुरप्रीत एडवोकेट, नितिन चौहान, प्रधान तेजपाल सिंह, दुष्यंत सैन, संदीप भाटी, मोनू नागर, नरेश नागर, विक्रम मास्टर जी, यतेंद्र, सुंदर प्रधान उपस्थित रहे। Noida News 

कोर्ट से लैला खान के कातिल को मिली सजा-ए-मौत, सौतेला बाप बना था परिवार के जान का दुश्मन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version