Site icon चेतना मंच

अब 10 मिनट में आपके पास पहुंचेगा लजीज खाना, मार्केट में नए App की एंट्री

Bistro App

Bistro App

Bistro App : ऑनलाइन के इस दौर में खाना मंगाने का तरीका काफी बदल चुका है। जहां पहले लोग लजीज पकवान के बारे में सुनकर पड़ोसियों के घर में डेरा डाल लेते थे, वहीं अब लोग सिर्फ एक क्लिक में ही अपने पसंद का खाना मंगवा लेते हैं। इंटरनेट पर ऐसे कई Apps अवेलेबल हैं जिनके जरिए आप जब चाहे, जहां चाहे अपना पसंदीदा खाना मंगवा सकते हैं। Food Delivery के इन ऐप्स में Swiggy, Zometo भी शामिल हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं? इन ऐप्स के पसीने छुड़ाने के लिए मार्केट में एक नए ऐप (Food Delivery New App) ने एंट्री मारी है। इस नए ऐप ने मार्केट में एंट्री लेते ही मात्र 10 मिनट में लोगों तक खाना पहुंचाने का दावा भी किया है।

Swiggy-Zepto को सीधी टक्कर

क्विक कॉमर्स मार्केट में नए ऐप Bistro की एंट्री हुई है। Zomato के Blinkit ने Bistro ऐप के लॉन्च के साथ 10 मिनट में फूड डिलीवरी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश की है। यह ऐप Swiggy Bolt और Zepto Cafe को टक्कर देने के लिए पूरी तरह से तैयार है। बता दें कि, Bistro ऐप में Swiggy और Zepto की तरह ही आपको खाने-पीने की चीजों का सिलेक्शन करने का ऑप्शन मिलेगा। Bistro App को गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध कर दिया गया है। Bistro App में स्नैक्स, मील्स और ड्रिंक्स समेत कई फूड ऑप्शंस दिए गए हैं और इनकी डिलीवरी 10 मिनट में की जाएगी।

Quick Delivery का क्रेज

इस बात को हर कोई जानता है कि Blinkit पहले से इंस्टेंट डिलीवरी सर्विस देता है और इसके नेटवर्क में डार्क स्टोर्स और लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल हैं। इस इंफ्रास्ट्रक्चर का फायदा Bistro को अपने डिलीवरी टाइम को बेहतर करने और ज्यादा इलाके में पहुंच बनाने में मिलेगा। अब तक Swiggy Bolt और Zepto Cafe जैसे ऐप्स ने 10 मिनट में डिलीवरी की सर्विस दी है। जिससे घर-घर में इन ऐप्स को पहचाना जाने लगा और लोकप्रियता मिलने लगी। ऐसे में  Blinkit ने Bistro ऐप को लॉन्च कर दिया है। जिसके जरिए आप स्वादिष्ट खाना आप तक केवल 10 मिनट में पहुंच सकता है।

‘जान जाए पर फेमस होने का जुनून ना जाए’, चलती ट्रेन में हुआ कुछ ऐसा कि लोगों की निकली चीख

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version