Viral Video : रील बनाकर इंटरनेट पर वायरल होने का क्रेज लोगों से क्या कुछ नहीं करवाता! अक्सर लोग जरा सा व्यूज पाने के लिए अपनी जान तक की परवाह नहीं करते और वीडियो के चक्कर में एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू हो जाते हैं। वायरल होने का चस्का लोगों को कुछ इस कदर लगा है कि लोग हर काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज वायरल (Viral Video) हो चुके हैं जिसमें वीडियो के चलते लोगों की जान जा चुकी है लेकिन इसके बावजूद लोगों के सिर से रील बनाने का भूत उतरने का नहीं ले रहा है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है जिसमें एक महिला के साथ चलती ट्रेन में कुछ ऐसा हो गया कि लोगों की सांसे अटक गई।
क्या है हालिया Viral Video में?
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर जो वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ है उसमें एक महिला को चलती ट्रेन में खरतनाक रील बनाते हुए देखा जा सकता है। वायरल वीडियो में एक महिला ट्रेन की रेलिंग पकड़कर लटकती हुई नजर आ रही है। हैरानी की बात तो ये है कि महिला ऐसा स्टेशन पर रुकी ट्रेन में नहीं बल्कि चलती ट्रेन में कर रही है। वीडियो में महिला ने अपना आधा शरीर ट्रेन से बाहर निकाल रखा है और आंख बंद करके हवा को महसूस कर रही है, लेकिन इस दौरान तेज रफ्तार चलती ट्रेन में महिला का सिर अचानक पेड़ की टहनियों में जा टकराया और वो ट्रेन से नीचे गिर पड़ी। यहां देखें वीडियो…
A Chinese tourist had a heart-stopping moment while traveling on Sri Lanka’s coastal railway line. She fell from the train after being struck by a tree branch while trying to record a video.
Fortunately, she landed on a bush, which broke her fall and miraculously left her… pic.twitter.com/GmKnViyC0U
— Daily Sherlock 🇬🇭 🇺🇸 (@dailysherlock0) December 12, 2024
श्रीलंका का बताया जा रहा Viral Video
जानकारी के मुताबिक ये वीडियो श्रीलंका का है। जहां एक चीनी महिला पर्यटक चलती ट्रेन में रील बनाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन इस दौरान महिला बड़े हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे के बाद ट्रेन में बैठे लोगों का कलेजा मुंह को आ गया और उन्होंने चीख-पुकार शुरू कर दी। वहीं महिला के साथ हुए इस हादसे के बाद वीडियो बनाने वाला ट्रेन रुकवाने के लिए शोर मचाने लगता है। ‘द सन’ की रिपोर्ट केअनुसार, जब ट्रेन अगले स्टेशन पर रुकी तो महिला के साथी घटना स्थल पर उसे ढूंढने पहुंचे। गिरने के बाद महिला झाड़ियों में फंस गई थी, जिसकी वजह से उसे गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि, महिला के हाथ और पैरों में चोट के निशान थे।
यूजर्स जमकर कर रहे कमेंट्स
श्रीलंका का ये वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है जिसने यूजर्स को हैरानी में डाल दिया है। वीडियो के कैप्शन में कुछ यूजर्स के बीच तीखी बहस शुरू हो गई है तो कुछ यूजर्स ने महिला की फ्रिक करते हुए तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, सौभाग्य से महिला झाड़ियों पर गिरी जिससे उसकी जान बच गई। दूसरे यूजर ने लिखा, भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि महिला सुरक्षित है। इसी तरह अन्य यूजर्स ने भी खूब सारे कमेंट्स किए हैं। Viral Video
एक-दूसरे की बीवियों के साथ मौज लेने OYO पहुंचा था कपल, फिर जो हुआ यूजर्स हुए लोट-पोट
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।