Site icon चेतना मंच

108 Feet Hanuman Statue Hanuman Jayanti: गुजरात में हनुमान जी की 108 फीट की प्रतिमा का अनावरण करेंगे PM मोदी

108 Feet Hanuman Statue Hanuman Jayanti

108 Feet Hanuman Statue Hanuman Jayanti

108 Feet Hanuman Statue Hanuman Jayanti: PM नरेंद्र मोदी हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2022) के अवसर पर शनिवार को गुजरात के मोरबी में हनुमान जी की 108 फीट की मूर्ति का अनावरण करेंगे।

PMO ने कहा कि यह प्रतिमा ‘हनुमान जी 4 धाम परियोजना’ के तहत देश भर में चारों दिशाओं में स्थापित की जा रही 4 प्रतिमाओं में से दूसरी है।

>> ये भी पढ़े:- COVID-19 4th Wave: IIT ने किया था जून में कोरोना की चौथी लहर आने का दावा, अब XE वैरिएंट ने बढ़ाया डर

इसे पश्चिम में मोरबी में परम पूज्य बापू केशवानंद (Bapu Kesavananda) जी के आश्रम में स्थापित किया गया है। PMO ने कहा, ‘श्रृंखला की पहली प्रतिमा 2010 में उत्तर में शिमला में स्थापित की गई थी और दक्षिण में रामेश्वरम की प्रतिमा पर काम शुरू कर दिया गया है।’

गौर हो कि इस बार चैत्र पूर्णिमा (Chaitra Purnima) पर हनुमान जयंती (108 Feet Hanuman Statue Hanuman Jayanti) मनाई जा रही है, मान्यता है कि इस दिन भगवान हनुमान जी का जन्म (Birth of Lord Hanuman) हुआ था।

>> ये भी पढ़े:- Saharanpur Police Bailout Cafe: सहारनपुर पुलिस का अनोखा प्रयोग, पुलिस का एक चेहरा यह भी

इस बार हनुमान जयंती पर एक विशेष योग भी बन रहा है। हनुमान जयंती इस बार शनिवार के दिन मनाई जाएगी। मंगलवार और शनिवार के दिन बजरंगबली जी की पूजा के लिए माने जाते हैं।

ऐसे में इस बार की चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को आने वाली हनुमान जयंती को बजरंगबली की पूजा के लिए विशेष माना जा रहा है।

>> ये भी पढ़े:- Ranbir Alia Wedding Inside Photos: रणबीर और आलिया की शादी के ऐसे इनसाइड फोटोज जो शायद ही आपने देखे हो

Exit mobile version