Site icon चेतना मंच

Delhi Accident : हादसे के समय अकेली नहीं थी मृतक युवती, आज लिया जायेगा अन्य युवती का बयान

Delhi Accident

दिल्ली के कन्झावाला रोड पर हुई इस वीभत्स घटना (Delhi Accident) के बारे में एक नयी जानकारी सामने आ रही है कि जब युवती का कार चालकों के साथ एक्सीडेंट हुआ तब वह अकेली नहीं थी बल्कि उसके साथ एक अन्य महिला भी स्कूटी पर सवार थी जो शायद उसकी दोस्त हो सकती है। एक्सीडेंट के बाद वह अन्य महिला घटना स्थल से चली गयी लेकिन मृतक युवती काफ़ी दूर तक उस कार के द्वारा घसिटती रही। आज यानि मंगलवार के दिन उस अन्य महिला का बयान पुलिस के द्वारा लिया जायेगा।

एक जोमाटो डिलीवरी बॉय ने आँखों से देखी यह घटना

कंझावाला रोड घटना (Delhi Accident) के चश्मदीद गवाह जो कि एक जोमाटो डिलीवरी बॉय हैं, उन्होंने बताया कि वे इसी रोड से आगे अग्रसेन रोड तक फ़ूड डिलीवरी करनी थी और यह रात के करीब दो बजे का समय था। वे बताते हैं कि उन्होंने देखा कि एक कार पुलिस चौकी को देखते ही तेज़ी से मुड़ गयी जिससे उनकी बाइक टकराते हुए बची और उन्हें कार के पहिये के नीचे एक लड़की का सिर दिखायी दिया। यह देख कर उनके होश उड़ गए। हालांकि उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना देने की कोशिश की तो पुलिस द्वारा इसे नजरअंदाज़ कर दिया गया।

महिला का आज हो सकता है अंतिम संस्कार

कंझावाला रोड घटना (Delhi Accident) में जिस युवती की मौत हुई आज उसका अंतिम संस्कार किया जा सकता है। उनकी माँ ने बताया कि हमारे पास तो ठीक से उसका अंतिम संस्कार करने के भी पैसे नहीं हैं। वह अकेली ही घर का खर्च चलाती थी। वह इवेंट मैनेजमेंट की एक कंपनी में वेलकम गर्ल का काम करती थी। उसे एक इवेंट के 500-1000 रुपए मिल जाते थे।

घरवाले जता रहे हैं रेप की आशंका

पुलिस भले ही इस घटना को (Delhi Accident) को एक सड़क हादसा बता रही हो लेकिन घर वालों का कहना है कि युवती घर से कई सारे कपड़े पहन कर निकली थी लेकिन जब उसकी बॉडी को दिखाया गया तो उसपर कोई कपड़ा नहीं था।

पुलिस अधिकारीयों ने पांचो आरोपियों के ब्लड सैंपल के जरिये उनके नशे में होने की जाँच कराने के भी आदेश दिए हैं।

Delhi Kanjhawala Case : दूसरी निर्भया के मामले में सरकार हुई सख़्त, गृहमंत्री ने तलब किया दिल्ली पुलिस को

Exit mobile version