Site icon चेतना मंच

New Delhi Crime : इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर झगड़ा, तीन लोगों को चाकू मारा

New Delhi Crime

Quarrel over Instagram post, three people stabbed

नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी पोस्ट करने को लेकर दो गुटों के बीच हुए झगड़े में तीन लोगों पर चाकू से हमला कर दिया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

New Delhi Crime

इस मामले में आठ लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें ज्यादातर नाबालिग हैं। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को उन्हें इस घटना की जानकारी मिली। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने कहा कि हम मौके पर पहुंचे और पाया कि तीन लोगों को चाकुओं से किए गए हमले के कारण चोटें आई हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

Odisha Sextortion Case : ईडी ने प्रमुख आरोपी अर्चना नाग की संपत्ति कुर्क की

पुलिस उपायुक्त के मुताबिक पूछताछ के दौरान यह पाया गया कि इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ अपमानजनक सामग्री पोस्ट करने को लेकर नाबालिग लड़कों के दो समूहों के बीच बहस हुई, जो बाद में हिंसक हो गयी। इस घटना के सिलसिले में जहांगीरपुरी पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

New Delhi Crime

Delhi News : ASI के परिवार का सम्मान करेगा दिल्ली महिला आयोग

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में आठ लड़कों को पकड़ा गया है और जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि घटना में कोई सांप्रदायिक कोण नहीं है।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version