Tuesday, 7 May 2024

Odisha Sextortion Case : ईडी ने प्रमुख आरोपी अर्चना नाग की संपत्ति कुर्क की

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि ओडिशा के एक कथित ‘सेक्सटॉर्शन’ (Sextortion) मामले में मुख्य आरोपी अर्चना नाग…

Odisha Sextortion Case : ईडी ने प्रमुख आरोपी अर्चना नाग की संपत्ति कुर्क की

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कहा कि ओडिशा के एक कथित ‘सेक्सटॉर्शन’ (Sextortion) मामले में मुख्य आरोपी अर्चना नाग (Archana Nag) का 3.64 करोड़ रुपये कीमत का एक घर धनशोधन रोधी कानून के तहत कुर्क किया गया है।

Odisha Sextortion Case

Lakhimpur kheeri violence: सत्र न्यायाधीश ने Supreme Court से कहा, सुनवाई पूरी करने में पांच साल लग सकते हैं

धनशोधन की जांच नाग, उसके पति जगबंधु चंद (Jagbandhu Chand), उनके कथित सहयोगी खगेश्वर पात्रा (Khageshwar Patra) और नाग की सहयोगी श्रद्धांजलि बेहरा (Shradhanjali Behra) के खिलाफ ओडिशा पुलिस की 2022 की दो एफआईआर से संबंधित है। एजेंसी ने एक बयान में कहा कि भुवनेश्वर शहर और उसके आसपास चलाए जा रहे हाई-प्रोफाइल सेक्सटॉर्शन गिरोह को लेकर चल रही धनशोधन जांच के सिलसिले में मुख्य आरोपी अर्चना नाग का 3.64 करोड़ रुपये का एक आलीशान घर कुर्क किया गया है।

Odisha Sextortion Case

Joshimath Latest Update मौसम बिगड़ने से जोशीमठ में कड़ाके की ठंड, पीड़ितों की मुश्किलें बढीं

ईडी ने कहा कि राज्य पुलिस की शिकायत में कहा गया है कि महिला ब्लैकमेलर अर्चना नाग, उसके पति (चंद) ने श्रद्धांजलि बेहरा और खगेश्वर पात्रा की मदद से हाई प्रोफाइल और अमीर लोगों को मोहपाश में फंसाकर गुपचुप तरीके से उनके आपत्तिजनक वीडियो बनाए तथा उनके खिलाफ झूठे पुलिस मामले दर्ज करने और सोशल मीडिया में उनके वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित की। एजेंसी ने इस मामले में पूर्व में 56.5 लाख रुपये की कुछ लग्जरी गाड़ियां भी जब्त की थीं।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post