Wednesday, 22 May 2024

संदीप माहेश्वरी से सीखिए मुस्कुराकर चलना

Sandeep Maheshwari : संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) एक ऐसा नाम है जिसे सुनते ही युवा बड़े शान से कहते हैं,…

संदीप माहेश्वरी से सीखिए मुस्कुराकर चलना

Sandeep Maheshwari : संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) एक ऐसा नाम है जिसे सुनते ही युवा बड़े शान से कहते हैं, ‘जिन्दगी में कुछ बहुत बड़ा और अलग करना है।’ युवाओं के पसंदीदा मोटिवेशनल स्पीकर (Motivational Speaker) में से एक संदीप माहेश्वरी ने अपने जज्बे से कई लोगों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया है। अपनी बातों से लाखों की जिन्दगी संवार कर उन्हें एक नई उड़ान भरने पर मजबूर करने वाले संदीप माहेश्वरी को कौन नहीं जानता।

Sandeep Maheshwari

जिन्दगी में आगे बढ़ने के लिए कई संघर्षो का सामना करना पड़ता है। तभी जाकर आप एक चमकते हुए हीरे की तरह दुनिया में अपने नाम से चमक बिखेरकर, अपनी एक अलग छाप छोड़ते हैं। ऐसे में अगर आप भी जीवन में आने वाली परेशानियों से थक गए हैं और हार मानने का विचार बना रहे हैं, तो आपकी डगमगाती डगर में भी संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) की ये बातें मंजिल तक पहुंचाने का काम कर सकती है। क्योंकि अगर आप भीड़ से अलग चलने का हुनर रखते हैं तो आपको अपने डगर की सभी परेशानियों को मात देकर मंजिल तक पहुंचना ही होगा। ताकि आप पूरी दुनिया में अपने नाम का परचम लहराकर इतिहास के पन्नों में अपने नाम की छाप छोड़ सके।

आगे बढ़ने पर मजबूर कर देंगे ये Quotes

अगर आप लोगों से हटकर कुछ अलग करना चाहते हैं तो आपको आज से ही जी जान लगाकर मेहनत करनी होगी। जिससे लोग आपका नाम सुनते ही आपसे मिलने के लिए तरस जाएं। लेकिन अगर आप अपने बनाए गए कठिन रास्तों पर भटकने लगे तो आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए संदीप माहेश्वरी (Sandeep Maheshwari) की ऐसी कई बातें बताएंगे जो आपको आगे बढ़ने पर मजबूर कर देगी ताकि लोगों की जुबान आपकी प्रशंसा करते हुए ना थके।

1. जब भी लोग आपको पागल बोलने लग जाए,

तो समझ लेना कि आप सही रास्ते पर हैं।

2. कभी खुद को कम मत समझो,

क्योंकि आप जितना सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा कर सकते हैं।

3. अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं

जो आपकी जिन्दगी बदलेगा

तो एक बार आईने में देख लें।

4. अगर आप जिन्दगी में सुकून चाहते हैं तो

फोकस काम पर करो, लोगों की बातों पर नहीं।

5. जिन्दगी का बस यही फंडा है

हमेशा सीखते रहना है,

जो सीख रहा है वो जिंदा है

और जिसने सीखना बंद कर दिया वो एक जिंदा लाश है।

6. सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है

लेकिन असफलता आपको सबको सामने तमाचा मारती है।

7. अभी सूरज नहीं डूबा जरा सी शाम होने दो,

मैं खुद लौट जाऊंगा मुझे नाकाम होने दो,

मुझे बदनाम करने का बहाना ढूंढ़ते क्यों हो,

मैं खुद हो जाऊंगा बदनाम पहले नाम होने दो।

8. जिन्दगी में कभी बुरे दिन से सामना हो

तो इतना हौंसला रखना

कि दिन बुरा था जिंदगी नहीं।

9. कुछ अलग करना है तो भीड़ से हटकर चलिए।

क्योंकि भीड़ साहस तो देती है लेकिन पहचान छीन लेती है।

10. जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करेंगे,

तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर पाएंगे।

11. हमेशा याद रखिए आप अपनी प्रॉब्लम से बड़े हैं

प्रॉब्लम आपसे नहीं।

12. सबसे बड़ा रोग

क्या कहेंगे लोग।

13. अगर आप उस वक्त मुस्कुरा सकते हैं

जिस वक्त आप अंदर से टूटे हुए हैं,

तो दुनिया की कोई ताकत आपको तोड़ नहीं सकती है।

14. औरों के जोर पर अगर उड़ के दिखाओगे

तो अपने पैरों से उड़ने का हुनर भूल जाओगे।

15. आपको खुद की नजर में उठना है

जो इंसान खुद की नजर में उठ गया

वो दुनिया की नजर में अपने आप उठ जाएगा।

टीवी पर फिर सुन सकेंगे देवियों और सज्जनों, KBC में हिस्सा लेने के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post