Site icon चेतना मंच

Azab Gazab : दुनिया के पहले वकील रोबोट पर केस हुआ दर्ज ,चलेगा मुकदमा

Azab Gazab: Case registered on world's first lawyer robot, trial will continue

Azab Gazab: Case registered on world's first lawyer robot, trial will continue

 

Azab Gazab : शिकागो बेस्ड लॉ फर्म एडल्सन ने एआई तकनीकी पर अधारित रोबोट पर मुकदमा दायर किया है । फर्म का कहना है कि रोबोट वकील के पास कानून की डिग्री नही है , और वास्तव मे रोबोट लॉयर के पास कानून की डिग्री नहीं है और वह बिना डिग्री और लाइसेंस लॉ की प्रैक्टिस कर रहा है।डूनॉटपे (Donotpay) एक रोबोट है वह वकील या कानूनी फर्म नही है ।

Azab Gazab :

 

यूएसए ने AI टेक्नोलॉजी पर आधारित रोबोट वकील पेश किया था। कंपनी ने कहा था कि यह रोबोट ओवर स्पीडिंग से जुड़े मामलों में कानूनी सलाह देगा। लेकिन परिस्थितियाँ ऐसे हुई की ये रोबोट वकील खुद ही मुसीबत मे फंस गया ।क्योकी इस रोबोट वकील पर बिना किसी लाइसेंस के लॉ की प्रैक्टिस करने का आरोप लगा है ।

वकील रोबोट बनाने वाली कंपनी डूनॉटपे ने शुरुआती दौर में  इससे छोटे  मोटे काम कराने जैसे ओवर स्पीडिंग से जुड़े हुए कानूनी सलाह देने के लिये तैयार किया था।कंपनी ने कहा था कि यह रोबोट फरवरी से अमेरिकी कोर्ट में ओवर स्पीडिंग से जुड़े मामलों में कानूनी बहस करेगा।

रोबोट की लॉन्चिँग के समय बताया था की ये कानून कोड और भाषा का लगभग मिलजुला स्वरुप है ।ब्राऊनर ने कहा था की उनका ये रोबोट स्मार्ट फोन से चलता है ।जो अदालती कार्यवाही को सुनने के बाद जुर्माने से बचने के तरीके भी बताएगा।

गोरखपुर के अस्पताल में पूर्व मंत्री बिता रहे समय, मधुमिता की बहन ने लगाए गंभीर आरोप

आमतौर पर न्यायालयों मे इंटरनेट एक्सेस वाले स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस की अनुमती नही दी जाती है ।वही अमेरिकी हाईकोर्ट ने इस तरह के डिवाइसेस पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया हुआ है ।लेकिन अब रोबोट पर बिना डिग्री के लॉ की प्रैक्टिस करने का आरोप लगाया गया है।

जानिए क्यों मिल सकता है प्रधानमंत्री मोदी को नोबेल पुरस्कार

Exit mobile version