Site icon चेतना मंच

Noida : रिश्वत न देने पर चौकी इंचार्ज ने की मारपीट व बदसलूकी

Noida News

Noida News

Noida News :  उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोमवार को एक चौकी इंचार्ज पर शस्त्र लाइसेंस वेरिफिकेशन के लिए रिश्वत मांगने का आरोप लगा है। आरोप है कि रिश्वत न देने पर चौकी इंचार्ज ने संबंधित व्यक्ति के साथ न केवल बदसलूकी की, बल्कि मारपीट भी की। चौकी इंचार्ज की यह हरकत चर्चा का विषय बनी हुई है।

Noida News

मामला थाना 63 क्षेत्र की बहलोलपुर चौकी का बताया जाता है। बताया जाता है कि क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। शस्त्र लाइसेंस जारी करने से पूर्व होने वाली प्रक्रियाओं के तहत लाइसेंस प्राप्त करने वाले व्यक्ति के वेरिफिकेशन के लिए आवेदन पत्र चौकी बहलोलपुर पुलिस को भेजा गया। आरोप है कि आज उक्त मामले में चौकी इंचार्ज द्वारा संबंधित व्यक्ति से रिश्वत की मांग की गई, रिश्वत न देने पर बदसलूकी और मारपीट की गई।

मामले की जानकारी जब वरिष्ठ अधिकारियों को हुई तो उक्त प्रकरण के संबंध में एसीपी 1 सेन्ट्रल नोएडा को जॉच करने करने के लिए निर्देशित किया गया है।

Greater Noida प्राधिकरण की खुली लाटरी, निर्धारित रेट से तीन गुना दाम में बिके प्लाट

UP News : पांच बच्चों की हत्यारन मां को मिली ऐसी सजा कि …

UP News : विपक्षी दलों के कई बड़े नेता भाजपा में शामिल होने को तैयार

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version