Site icon चेतना मंच

New Delhi : प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के साथ हैं ‘इंसाफ के सिपाही’: सिब्बल

New Delhi

'Soldiers of justice' are with the protesting wrestlers: Sibal

नई दिल्ली राज्यसभा सदस्य और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन करते हुए मंगलवार को कहा कि उनके द्वारा हाल में गठित मंच से जुड़े ‘इंसाफ के सिपाही’ इन लोगों के साथ हैं।

New Delhi

Noida news : एक बार फिर बेटों पर भारी पड़ी नोएडा की बेटियाँ

कोर्ट ने कहा, आरोप गंभीर है

उच्चतम न्यायालय ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों पर प्राथमिकी दर्ज न किए जाने का आरोप लगाने वाली सात महिला पहलवानों की याचिका पर मंगलवार को दिल्ली सरकार तथा अन्य को नोटिस जारी किए। कोर्ट ने कहा कि ये गंभीर आरोप है, जिन पर विचार करने की आवश्यकता है।

New Delhi

‘भाजपा को हटाइए, आप सुविधा पाइये’ सपा का नया नारा Nagar Nikay Chunav 2023

प्रदर्शनकारी अपनी बात सत्ता तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं

इससे पहले, सिब्बल ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लग है। प्रदर्शनकारी अपनी बात सत्ता में बैठे लोगों तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं। उच्चतम न्यायालय का रुख करने का फैसला किया है। इंसाफ के सिपाही इन लोगों के साथ हैं। सिब्बल ने मार्च महीने में ‘इंसाफ’ नामक संगठन का गठन किया था और इससे जुड़े लोगों को ‘इंसाफ के सिपाही’ नाम दिया था।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version