Sunday, 19 May 2024

Noida news : एक बार फिर बेटों पर भारी पड़ी नोएडा की बेटियाँ

Noida news: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) का परीक्षा परिणाम आज जारी किया जा चुका है। प्रदेश स्तरीय…

Noida news : एक बार फिर बेटों पर भारी पड़ी नोएडा की बेटियाँ

Noida news: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) का परीक्षा परिणाम आज जारी किया जा चुका है। प्रदेश स्तरीय टॉप टेन में जहां लड़की और लड़कों दोनों ने जगह बनाई है, वहीं दूसरी ओर गौतमबुद्धनगर में बेटियों का जलवा इस साल भी कायम रहा। बेटों को पछाड़ते हुए बेटियों ने न केवल अपने परिवार का बल्कि अपने कालेज और जिले का नाम भी रोशन करने का काम किया है।

Noida news

जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मवीर सिंह के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर के परीक्षार्थियों ने शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं। जिनकी बदौलत पूरे प्रदेश में गौतमबुद्धनगर सातवें स्थान पर है। खास बात यह है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षा परिणामों में जिला राज्य में सातवें स्थान पर है।

हाईस्कूल में किया टॉपर बनी इकरा

हाईस्कूल की परीक्षा में नोएडा की इकरा ने टॉप किया है। इकरा शहर के सेक्टर-122 में परथला खंजरपुर गांव के बीआर पब्लिक इंटर कॉलेज की छात्रा है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इकरा को 96.17 प्रतिशत अंक मिले हैं। खास बात यह है कि जिले में हाईस्कूल के टॉप-3 स्टूडेंट बीआर पब्लिक इंटर कॉलेज से हैं। कॉलेज के संचालक जगत सिंह ने बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर ख़ुशी जाहिर की है।

इंटर की टॉपर बनी प्रिया

दूसरी ओर इंटरमीडिएट की परीक्षा में दादरी के वैदिक कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा प्रिया ने बाजी मारी है। वह जिले में पहले स्थान पर रही हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि प्रिया को 92.40 प्रतिशत अंक मिले हैं। डीआईओएस ने बताया कि हाईस्कूल की टॉप-10 लिस्ट में 12 छात्र- छात्राएं शामिल हैं। जबकि इंटरमीडिएट की टॉप 10 लिस्ट में 14 छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं।

Noida News : यूं नहीं है यह नोएडा का सबसे प्रसिद्ध मार्केट, नोएडा की शान है सेक्टर 18 बाजार

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post