Site icon चेतना मंच

Nikay Chunav : सपा प्रत्याशी अर्चना पांडा के साथ अभद्रता का वीडियो वायरल

Nikay Chunav

Video of indecency with SP candidate Archana Panda goes viral

बुलंदशहर। नगर पालिका अध्यक्ष पद की सपा प्रत्याशी अर्चना पांडा का रोते हुए वीडियो वायरल हुआ है। अर्चना पांडा के समर्थकों ने भाजपा द्वारा उनके साथ अभद्रता का आरोप लगाया है। भाजपा समर्थकों ने आरोपों को निराधार बताया है।

Nikay Chunav

सपा प्रत्याशी के साथ अभद्रता

नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अर्चना पांडा का रोते हुए एक वीडियो वायरल हुआ है। सपा समर्थकों का आरोप है कि अर्चना पांडा के साथ अभद्रता की गई है। बुलंदशहर के यमुनापुरम के नगर पालिका वार्ड नंबर 3 के मॉडर्न पब्लिक स्कूल बूथ पर अर्चना पांडा के साथ घटना होने का आरोप है। दूसरी ओर भाजपा समर्थकों का कहना है कि अर्चना पांडा और उनके समर्थकों ने उनके अंग वस्त्र को लेकर बेवजह विवाद उठाया, जिसके बाद यह पूरा विवाद हुआ। रोने का कारण पूछने पर भाजपा समर्थकों ने कहा कि पांडा ही बेहतर बता पाएंगी कि वह क्यों रो रही थीं।

 

Big News : सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, एलजी नहीं, सीएम हैं दिल्ली के असली बॉस

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने दी चेतावनी

अर्चना पांडा प्रकरण पर जिलाधिकारी का कहना है कि कुछ लोग  इस चुनाव को सनसनी बनाने की कोशिश कर रहे हैं। कई तरीके के ट्वीट किए जा रहे हैं, वीडियो बनाई जा रही है, सभी लोगों को सूचित किया जाता है चाहे वह प्रत्याशी हों, किसी पार्टी के समर्थक हों या आम नागरिक हों, चुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली किसी भी गतिविधि को अंजाम दिया गया तो संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने सूचना दी कि 100 से ज्यादा लोगों को फर्जी मतदान के चलते हिरासत में भी लिया गया है।

Nikay Chunav

आखिर क्यों मौत चुन रहे बुजुर्ग, 75 वर्षीय बुजुर्ग ने 12वीं मंजिल से लगाई छलांग, हुई मौत

बसपा प्रत्याशी ने लगाया फर्जी मतदान का आरोप

नगर पालिका परिषद यमुनापुरम वार्ड नंबर 3 से प्रत्याशी फिरे सिंह ने आरोप लगाया कि उनके पुत्र हनी के नाम से फर्जी वोट डाला गया है। उन्होंने कहा कि बूथ पर बाहरी लोग आकर फर्जी मतदान कर रहे हैं। एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले भी किया गया है।

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version