Site icon चेतना मंच

बहुत बड़ी खबर : रामपुर में मां और नाबालिग बेटी से सामूहिक दुष्कर्म

UP News

Mother and minor daughter gang-raped in Rampur

रामपुर। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में दिल को दहला देने वाला मामला उजागर हुआ है। यहां मां-बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सैफनी थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला के पति का आरोप है कि तीन लोगों ने उसकी पत्नी और बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और मकान में चोरी की है। शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली है, लेकिन वह घटना को संग्दिध मान रही है। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना पर ट्वीट कर उप्र की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

UP News

आरोपी से पूछताछ कर रही है पुलिस

पुलिस शिकायत के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सैफनी पुलिस थाने पर तैनात उप निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि सैफनी थाने में रविवार को एक व्यक्ति की शिकायत पर 5000 रुपये और मोबाइल की चोरी का मामला दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में उसी व्यक्ति ने थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि शनिवार रात चोरी के साथ-साथ उसकी पत्नी और नाबालिग बेटी (14 साल) से सामूहिक बलात्कार किया गया।

Job Update: 10वीं-12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

बलात्कार की सूचना पर हरकत में आए अफसर

बलात्कार की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा हरकत में आ गया और इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक (एसपी) अशोक कुमार शुक्ला को दी गयी। एसपी तुरंत पीड़ित व्यक्ति के घर पहुंचे, जहां पर उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और व्यक्ति से पूछताछ की। शुक्ला ने बताया कि पहले एक व्यक्ति थाने पर चोरी की सूचना देता है और उसके बाद पत्नी और बेटी से सामूहिक बलात्कार का भी दावा करता है। घटना संदिग्ध लग रही है, लेकिन अभी जांच हो रही है और दोनों महिलाओं को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। एसपी ने बताया कि व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसके यहां तीन चोर घुस आए थे, जिन्होंने उसके हाथ पैर बांध दिए और मोबाइल तथा पांच हजार रुपये चोरी करके ले गए। उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने पहले चोरी की सूचना दी थी जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की। बाद में व्यक्ति ने बताया कि इन तीनों ने उनकी पत्नी और बेटी से सामूहिक बलात्कार भी किया।

UP News

आरोपी से कुछ दिल पहले हुआ था झगड़ा

एसपी ने बताया कि घटना संदिग्ध लग रही है, क्योंकि जिन तीन लोगों द्वारा कथित सामूहिक बलात्कार किए जाने की बात कही जा रही है, उनमें से एक के साथ व्यक्ति का कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था। हालांकि, पुलिस ने चोरी के साथ साथ सामूहिक बलात्कार का मामला भी दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने चोरी और बलात्कार करने वाले एक व्यक्ति का नाम कैफ बताया है और साथ में उसके दो साथी भी होने की बात कही है। पुलिस ने कैफ नामक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है। कैफ के साथ कुछ दिन पहले व्यक्ति का झगड़ा भी हुआ था।

Weather Forecast : नोएडा-दिल्ली में लू का कहर जारी, आज हल्की बारिश का अनुमान

घटना से प्रदेश में दहशत : अखिलेश

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना पर ट्वीट कर कहा कि उप्र के रामपुर में एक स्थानीय कारोबारी के घर डकैती और उसकी पत्नी व नाबालिग बेटी से सामूहिक बलात्कार की जघन्य घटना से पूरे प्रदेश में दहशत व्याप्त हो गयी है। ऐसे अपराध उप्र में कानून-व्यवस्था के भाजपाई दावों का खोखलापन उजागर करते हैं। अपराधियों के हौसलों के पीछे कौन है?

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version