Noida News /ग्रेटर नोएडा (चेतना मंच)। थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के जेपी अमन सोसायटी के पास विभिन्न देशों के जले हुए पासपोर्ट, सिम कार्ड, बैंक पासबुक, मनी एक्सचेंज की रसीद तथा अन्य दस्तावेज मिले हैं। विदेशी पासपोर्ट मिलने की वजह से थाना पुलिस के अलावा गुप्तचर एजेंसी भी जांच पड़ताल में जुटी हुई है। चर्चा है कि बरामद पासपोर्ट व दस्तावेजों का संबंध हाल ही में पकड़ी गई ड्रग्स फैक्ट्री से जुड़ा हो सकता है।
Noida News
सेक्टर 151 स्थित जेपी अमन सोसायटी के टावर नंबर 22 के पीछे आग जलती देखकर स्थानीय निवासी वहां पहुंचे। मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि कागज के ढेर में जले पासपोर्ट, हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड, बैंक पासबुक व अन्य दस्तावेज पडे हुए हैं। मौके पर कुछ सिम कार्ड भी पड़े हुए थे। स्थानीय नागरिकों ने इसकी सूचना थाना नॉलेज पार्क पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जले हुए पासपोर्ट व अन्य दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया।
ड्रग्स फैक्ट्री से जुड़े हो सकते हैं तार
थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मौके से नेपाल के 14, बांग्लादेश के 2 तथा 4 भारतीय पासपोर्ट बरामद हुए हैं। इसके अलावा मौके से मिले बैंक पासबुक, सिम कार्ड व अन्य दस्तावेजों की भी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। थाना प्रभारी आशंका जता रहे हैं कि संभवत: किसी प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा यह सभी दस्तावेज फेंके गए हैं। वहीं इस मामले को हाल ही में ग्रेटर नोएडा में पकड़ी गई ड्रग्स फैक्ट्री से जोड़कर भी देखा जा रहा है। पुलिस का कहना है कि वह सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच पड़ताल कर रही है। बड़ी संख्या में जले हुए पासपोर्ट मिलने से तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। Noida News
Greater Noida West : रंग लाई 40 दिन लड़ाई, जल्द पूरी होंगी सुपरटेक इकोविलेज वन के लोगों की मांगे, अधिकारियों ने समाप्त कराया धरना प्रदर्शन
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।