Thursday, 2 May 2024

Greater Noida West : रंग लाई 40 दिन लड़ाई, जल्द पूरी होंगी सुपरटेक इकोविलेज वन के लोगों की मांगे, अधिकारियों ने समाप्त कराया धरना प्रदर्शन

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इकोविलेज वन में निवासी द्वारा पिछले 40 दिनों से लगातार धरना…

Greater Noida West :  रंग लाई 40 दिन लड़ाई, जल्द पूरी होंगी सुपरटेक इकोविलेज वन के लोगों की मांगे, अधिकारियों ने समाप्त कराया धरना प्रदर्शन

Greater Noida West : ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित सुपरटेक इकोविलेज वन में निवासी द्वारा पिछले 40 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। जिसके अब समाप्ति की घोषणा कर दी गई है। अधिकारियों ने धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों के बीच पहुंचकर सभी समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया है।

Greater Noida West

अधिकारियों ने समाप्त कराया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सुपरटेक इकोविलेज बंद सोसायटी के निवासियों द्वारा सोसायटी के गेट पर तंबू लगाकर पिछले 40 दिनों से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दिया जा रहा था। सोसायटी के निवासियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए विधायक तेजपाल नागर, बिल्डर और एनपीसीएल के अधिकारियों ने बैठक करके समाधान किया गया। कल निवासियों द्वारा धरना प्रदर्शन किये जा रहे स्थल पर पहुंचकर एसीपी, थानाध्यक्ष अनिल और जनप्रतिनिधि दीपक द्वारा समाप्ति की घोषणा करी गई।

प्राधिकरण दफ्तर में हुई थी बैठक

सोसायटी के निवासियों की समस्याओं को लेकर प्राधिकरण के दफ्तर में विधायक तेजपाल नागर, ओएसडी सौम्या श्रीवास्तव, एसीपी पांडे, एनपीसीएल अधिकारी और निवासियों के बीच लगभग 4 घंटे मीटिंग चली। जिसके बाद निवासियों की मांगों को समय अनुसार पूर्ण कराने की सहमति बनी। साथ ही प्राधिकरण द्वारा एक टीम गठित की जाएगी जो समय-समय पर सोसायटी में जाकर किए जा रहे कार्य का निरीक्षण करेगी। Greater Noida West

USA News : मंच पर गिर पड़े अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, उम्र पर उठ रहे हैं सवाल

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post