Site icon चेतना मंच

Tripura News : भाजपा अध्यक्ष ने बिश्वेश्वर नंदी से की मुलाकात

Tripura News

BJP President met Bishweshwar Nandi

अगरतला। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर पार्टी के संपर्क से समर्थन अभियान के तहत शनिवार को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित प्रशिक्षक बिश्वेश्वर नंदी से अगरतला स्थित उनके आवास पर मुलाकात की।

Tripura News

Greater Noida News : सूरजपुर में रेंज रोवर कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

तनाव में था, अब राहत महसूस कर रहा हूं

ओलंपियन दीपा कर्माकर को प्रशिक्षित करने वाले नंदी ने संवाददाताओं से कहा कि हालांकि मैं दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मिला हूं, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि नड्डा जी मेरे घर आएंगे। मेरा पूरा परिवार उनके घर आने के बारे में सोचकर तनाव में था। अब, मैं राहत महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मुझे अपने घर में इतनी बड़ी राजनीतिक हस्ती का स्वागत करते हुए बहुत गर्व हो रहा है। नड्डा जी ने मुझे नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों पर एक पुस्तिका सौंपी और इसे पढ़ने के लिए कहा। इसके अलावा, नड्डा ने त्रिपुरा लोक सेवा आयोग (टीपीएससी) के पूर्व अध्यक्ष मानस देबबर्मन से भी उनके आवास पर मुलाकात की।

Tripura News

Bulandshahr News : जलेबी की दुकान में चर्बी का थैला मिलने से हड़कंप

बंगाली हैं नड्डा की पत्नी, नड्डा सीख रहे हैं बंग्ला भाषा

वामपंथी विचारधारा से जुड़े देबबर्मन ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। मुझे खुशी है कि नड्डा जी मेरे घर आए। मुलाकात के दौरान राजनीति को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। आज मुझे पता चला कि उनकी पत्नी बंगाली हैं और वह (नड्डा) संबंधित भाषा सीख रहे हैं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version