ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में आगामी त्यौहारों और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर डीसीपी और एडीसीपी के साथ कांवड़ रूट का निरीक्षण किया गया। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि व्यवस्था ऐसी हो, जिससे श्रद्धालुओं के साथ ही आम जनता को भी किसी तरह की परेशानी न हो।
Kanwar Yatra 2023
Bulandshahr News : बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन करने की कोशिश
डीसीपी ने टीम के साथ किया कांवड़ रूट का निरीक्षण
आगामी कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने तीनों जोन के डीसीपी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को कांवड़ यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर आज डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने एडीसीपी अशोक कुमार के साथ यमुना एक्सप्रेसवे, भाईपुर मंदिर, भट्टा पारसौल, कनारसी मंदिर, खेरली नहर, बुलंदशहर बार्डर आदि कांवड़ रूट का निरीक्षण किया।
Kanwar Yatra 2023
Greater Noida News : योग दिवस पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसानों ने किया हवन
मंदिर समितियों के साथ बात कर लिया तैयारियों का जायजा
उन्होंने अधिकारियों को कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के साथ की यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये। डीसीपी ने कांवड़ रूट के मंदिरों का भी जायजा लिया। वहां की समिति के सदस्यों के साथ बातचीत कर कावड़ यात्रा से संबंधित तैयारियों को समय से पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए, जिससे यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं व आमजन को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
नोएडा ग्रेटर– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।