Site icon चेतना मंच

Manipur Violence : मणिपुर में जातीय हिंसा के कारण विस्थापित लोगों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी

Manipur Violence

Rahul Gandhi will meet people displaced due to ethnic violence in Manipur

इंफाल। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार से मणिपुर के अपने दो दिवसीय दौरे पर जातीय हिंसा के कारण विस्थापित हुए लोगों से राहत शिविरों में मुलाकात करेंगे। वह नागरिक संगठनों से भी बातचीत करेंगे। पार्टी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Manipur Violence

Weather Update : एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम खुशगवार

चूड़ाचांदपुर भी जाएंगे राहुल

मणिपुर में तीन मई को शुरू हुई हिंसा के बाद से यह कांग्रेस नेता का पूर्वोत्तर के इस राज्य का पहला दौरा है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि इंफाल पहुंचने के बाद राहुल गांधी चूड़ाचांदपुर जिले जाएंगे। वहां वह राहत शिविरों का दौरा करेंगे। इसके बाद वह विष्णुपुर जिले में मोइरांग जाएंगे और विस्थापित लोगों से बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी शुक्रवार को इंफाल में राहत शिविरों का दौरा करेंगे और बाद में कुछ नागरिक संगठनों से बातचीत करेंगे। मणिपुर में इस साल मई में जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से 300 से अधिक राहत शिविरों में करीब 50,000 लोग रह रहे हैं।

Manipur Violence

Greater Noida News : गड्ढे में खड़ा यह अधिकारी रच रहा इतिहास, इन्हें कहते हैं ‘कलियुग का हरिश्चंद्र’

तीन मई से शुरू हुई थी हिंसा

गौरतलब है कि मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच मई की शुरुआत में भड़की जातीय हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं। मणिपुर की 53 प्रतिशत आबादी मेइती समुदाय की है और यह मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहती है। वहीं, नगा और कुकी जैसे आदिवासी समुदायों की आबादी 40 प्रतिशत है और यह मुख्यत: पर्वतीय जिलों में रहती है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#manipurviolence #rahulgandhi #congress

Exit mobile version