Sunday, 19 May 2024

Greater Noida News : गड्ढे में खड़ा यह अधिकारी रच रहा इतिहास, इन्हें कहते हैं ‘कलियुग का हरिश्चंद्र’

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह अपनी पहचान…

Greater Noida News : गड्ढे में खड़ा यह अधिकारी रच रहा इतिहास, इन्हें कहते हैं ‘कलियुग का हरिश्चंद्र’

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में स्थित यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह अपनी पहचान और लोकप्रियता के मोहताज नहीं है। ‘कलियुग के हरिश्चंद्र’ कहे जाने वाले डॉ. अरुणवीर सिंह ने गुरुवार को अट्टा गुजरान गांव में ई-लाइब्रेरी की आधारशिला रखी। जिस समय वह इसकी आधारशिला रख रहे थे, तभी किसी ग्रामीण ने कहा कि यह अधिकारी गड्ढे में खड़ा होकर इतिहास रच रहा है।

Greater Noida News

Greater Noida News : अरुणवीर सिंह ने रखी गौतमबुद्ध नगर की पहली ई-लाइब्रेरी की आधारशिला

दो वर्ष पहले दिये वादे को पूरा किया

डॉ. अरुणवीर सिंह अब से लगभग दो वर्ष पहले ग्रेटर नोएडा में ग्राम पाठशाला की प्रेरणा से बनी एक लाइब्रेरी के शुभारंभ कार्यक्रम में पहुंचे थे। वहीं से टीम ग्राम पाठशाला से उनका परिचय हुआ था। जब उन्हें टीम ग्राम पाठशाला के मिशन के बारे में पता चला तो उन्होंने मंच से ही कहा कि जब तक मैं नौकरी में हूं, तब तक ग्राम पाठशाला की प्रेरणा से गांवों में लाइब्रेरी बनाउंगा। जब सेवानिवृत्त हो जाउंगा तो ग्राम पाठशाला के साथ जुड़ जाउंगा। कुछ ही समय बाद उन्होंने घोषणा कर दी कि उनकी अथॉरिटी 96 गांवों में एक साथ लाइब्रेरी बनाएगी।

अत्याधुनिक और सौ फीसदी होगी ई-लाइब्रेरी

डॉ. अरुणवीर सिंह यहीं नहीं रुके। उन्होंने ग्रेटर नोएडा के गांव अट्टा गुजरान में एक ऐसी लाइब्रेरी का निर्माण शुरू करा दिया, जो कि देश के किसी भी गांव की सबसे पहली अत्याधुनिक और सौ फीसदी ई-लाइब्रेरी होगी, जिसकी लागत तीन करोड़ रुपये से भी ज्यादा होगी।

Chhattisgarh News : चुनावी रणनीति पर गहन चिंतन, टीएस सिंह देव होंगे डिप्टी सीएम

Greater Noida News

सपने को लगा रहे पंख

यह अधिकारी देशभर के अधिकारियों के लिए मिसाल है, जिसने गांवों के बच्चों और युवाओं की शिक्षा के लिए उनके गांवों में ही अत्याधुनिक लाइब्रेरी बनवाकर उनके सपनों को पंख लगाने का काम किया है।

#GreaterNoidaNews #Dr.ArunveerSingh #yamunaauthority

Related Post