Wednesday, 6 November 2024

सीमा हैदर मामले में बड़ी अपडेट : सीमा हैदर पर पहली बार बोली भारत सरकार , विदेश मन्त्रालय ने दिया बयान

सीमा हैदर मामले में बड़ी अपडेट :  सीमा हैदर मामले में केंद्र सरकार का रुख अब सामने आ गया है…

सीमा हैदर मामले में बड़ी अपडेट : सीमा हैदर पर पहली बार बोली भारत सरकार , विदेश मन्त्रालय ने दिया बयान

सीमा हैदर मामले में बड़ी अपडेट :  सीमा हैदर मामले में केंद्र सरकार का रुख अब सामने आ गया है । विदेश मंत्रालय ने पहली बार सीमा हैदर पर बयान दिया है ।  इस  मामले पर केंद्र सरकार ने आज अपना रुख स्पष्ट किया है । विदेश मामलों के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि हमें मामले की पूरी जानकारी है और हम मामले पर नजर बनाए हुए हैं।  सीमा को अदालत के सामने पेश किया गया था और अब वह जमानत पर बाहर है ।

हमें मामले की जानकारी है और हम इस पर नजर बनाए हुए हैं: अरिंदम बागची

सीमा हैदर मामले में बड़ी अपडेट : उन्होंने कहा कि मामले में कोई बड़ी जानकारी मिलते ही साझा की जाएगी।  पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के मामले में अब विदेश मंत्रालय का बयान सामने आया है। । बागची ने आगे कहा कि अगर मामले में कोई जानकारी सामने आती है तो हम  बताएंगे ।

यूपी ATS  इस पूरे मामले की जांच कर रही है

आपको बता दें कि सीमा हैदर के मामले में यूपी ATS  इस पूरे मामले की जांच कर रही है।  इस मामले में सीमा से काफी गहन पूछताछ की गई है लेकिन अभी तक मामले में ज्यादा कुछ साफ नहीं हुआ है । सीमा और सचिन की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही है।  नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा की लव स्टोरी भारत के साथ पाकिस्तान में भी चर्चा का विषय बनी हुई हैं। सचिन पब जी खेलते हुए सीमा के संपर्क में आया था और उसके बाद दोनों में प्यार हो गया बाद में सीमा नेपाल के रास्ते अपने बच्चों के साथ भारत में दाखिल हुई और तब से वह सचिन के साथ ग्रेटर नोएडा में रह रही है।

सीमा हैदर मामले में बड़ी अपडेट

भारत में सचिन से मिलने के लिए सीमा की पाकिस्तान से दुबई और फिर वहां से नेपाल और फिर भारत की उसकी यात्रा रहस्यों से भरी है। हाल ही में पता चला है कि सीमा नेपाल में अपने नए प्रेमी सचिन के साथ एक होटल में रह रही थी वो भी बिना नाम पता बताए। होटल के मालिक का कहना है कि दोनों ने वहां शादी भी कर ली थी। सीमा हैदर के खिलाफ उत्तर प्रदेश की एटीएस टीम सीमा मामले की जांच कर रही है। इस मामले में उसके ISI कनेक्शन की भी जांच की जा रही है।

नोएडा की खबर : उड़ीसा से सस्ता गांजा लाकर नोएडा में ऊंचे दामों पर बेचता था,दबोचा गया

Related Post