Sunday, 24 November 2024

Manipur Violence पर नेहा सिंह राठौर का सरकार से बड़ा सवाल, क्या यही है ‘बेटी बचाओ अभियान’

सुप्रिया श्रीवास्तव, 20 जुलाई, मणिपुर Neha Singh Rathore on Manipur Violence: यूपी-बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर लगातार…

Manipur Violence पर नेहा सिंह राठौर का सरकार से बड़ा सवाल, क्या यही है ‘बेटी बचाओ अभियान’
सुप्रिया श्रीवास्तव, 20 जुलाई, मणिपुर

Neha Singh Rathore on Manipur Violence: यूपी-बिहार की सुप्रसिद्ध लोक गायिका नेहा सिंह राठौर लगातार अपने गानों के माध्यम से समाज में फैली कुरीतियों, राजनीति इत्यादि पर व्यंग कसती नजर आती हैं। लेकिन इस बार लोकगायिका ने मणिपुर हिंसा को लेकर अपने गाने से नहीं बल्कि सीधे शब्दों में सरकार से सवाल किया है।

मणिपुर हिंसा पर Neha Singh Rathore के तीखे सवाल –

जैसा कि आप सभी जानते हैं पिछले 83 दिनों से मणिपुर में हिंसा जारी है। इसी बीच मणिपुर से एक दिल को दहला देने वाला वीडियो इस समय काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो 5 मई का है, जिस पर अब काफी बवाल मचा हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो में कूची समुदाय की दो महिलाओं को पूरी तरह से नग्न करके सड़क पर घुमाते हुए दिखाया जा रहा है। यही नहीं भीड़ के बीच में निर्वस्त्र इन महिलाओं के साथ सरेआम दो युवक अश्लीलता करते नजर आ रहे हैं।

रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ है। लोग आक्रोशित हो रहे हैं कि और मणिपुर में महिलाओ के साथ हुई इस क्रूरता को लेकर वहां के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह (N. Biren Singh)से इस्तीफे की मांग की जा रही है। अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की जा रही है। साथ ही केंद्र सरकार को भी घेरा जा रहा है।

अब मणिपुर हिंसा को लेकर नेहा सिंह राठौड़ ने सीधे शब्दों में सरकार से सवाल किया है। अपनी सोशल मीडिया अकाउंट और यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर कर लोक गायिका ने सरकार से सवाल किया है। शेयर किए गए वीडियो को लोक गायिका ने ‘मणिपुर से आपका पुराना रिश्ता है न’ कैप्शन दिया है।

Neha Singh Rathore on Manipur Violence –

मणिपुर हिंसा पर सरकार से सवाल –

अपने वीडियो में नेहा सिंह राठौर ने कहा कि -“मणिपुर से उनका पुराना रिश्ता है ना, तो अब क्या हुआ, कुछ बोल क्यों नहीं रहे है वो ? क्या ‘ बेटी बचाओ’ एक चेतावनी थी कि बेटी बचाकर दिखाओ ? मणिपुर में महिलाओं की नंगी परेड निकाली जा रही है, उनकी आंखें निकाली जा रही है, उनका गला काटा जा रहा है, उनके घर फूंके जा रहे हैं, लेकिन वो कुछ नहीं बोल रहे हैं। जैसे उन्हें कुछ सुनाई नहीं दे रहा है, अरे भाई मणिपुर इसी देश का हिस्सा है ना। वहां पर तो आपकी ही सरकार है ना। फिर कब नींद खुलेगी आपकी ? इस देश का महिला आयोग भी बिल्कुल शांत पड़ा है। बिल्कुल सन्नाटा पड़ा है। जैसे लग रहा है किसी को कुछ सुनाई नहीं पड़ रहा है। महिला विकास मंत्री को भी कुछ नहीं कहना है। और एक चीज कहां है वो कवि लोग, दरबारी कवि और दरबारी गायक लोग, जो सरकार से मेरे एक सवाल पर जवाब में ढेर सारी कविताएं और ढेर सारे गीत गा रहे थे ? मणिपुर के लिए भी एक गीत गाइए, कविता बनाइए, मणिपुर में हई बा, मणिपुर में हउ बा। मैं तो इंतजार कर रही हूं आप कवियों का आप नहीं गा पाएंगे नहीं हो पाएगा आपसे मुझे पता है। मणिपुर में जो हुआ है, मणिपुर में जो हो रहा है, वो राष्ट्रीय शर्म की बात है। लेकिन सरकार का जो रवैया है मणिपुर को लेकर वो उससे भी ज्यादा शर्मनाक बात है। लानत है, धिक्कार है। मैं ज्यादातर चीजें स्टेटमेंट के माध्यम से नहीं कहना चाहती हूं, पर कुछ चीजें कवर नहीं हो पाती है। फिर भी मैंने लोकगीत के माध्यम से कोशिश की है।

आगे नेहा सिंह राठौर ने मणिपुर हिंसा को लेकर दो लाइन की एक कविता कही, जो कुछ इस प्रकार है –

‘अरे कईसन बा तोहार चौकीदरिया हो..

कि जतिया लुटाई गईले हो।

कैसन बा….

अरे घरवा से बहरी बजरवा हो, 

कि जतिया लुटाई गईले हो।

अरे का कहिले साहिब आपन लाचारी,

सगरी नगरिया भईल व्याभिचारी,

अरे खीच लेहले देह से लुगरिया हो,

कि जतिया लुटाई गईले हो। कैसन बा…. ‘

मणिपुर हिंसा पर पहले भी बना चुकी है गीत –

नेहा सिंह राठौर ने पहली बार मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार से सवाल नहीं किया है। इससे पहले भी पिछले कई महीनों से मणिपुर में हो रही हिंसा पर लोक गायिका ने गीत गाया था। जून महीने में इन्होंने मणिपुर हिंसा पर ‘जरेला शहर बाजार हो देश के चौकीदार जी ‘ गीत गाया था, जो काफी वायरल हुआ था। अब इन्होंने सीधे शब्दों में सरकार से सवाल किया है।

मणिपुर में महिलाओ के साथ हुई शर्मनाक घटना पर आपके क्या विचार हैं, कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं।

ये भी पढ़ें –

Manipur Shameful: पूरी मानवता को शर्मसार करने वाली मणिपुर की घटना पर, शर्मिंदा और आक्रोशित है पूरा देश

ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Follow and subscribe us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo 

#Manipur #viralreels #ManipurViolence #NehaSinghRathore #virals #viralvideo #viralpost #viralshort #ManipurBurning #videos #मणिपुर #मणिपुर_में_हैवानियत #women #justiceformanipurtribals #TribalLivesMatter #shameful #कुकी_समुदाय #AreYouNotAshamed

Related Post