Noida News (चेतना मंच)। विदेश में नौकरी कर पैसे कमाने की चाहत दो युवकों को खासी महंगी पड़ी है। जालसाजों ने उन्हें अल्जीरिया भेजने के नाम पर 70 हजार रूपये ठग लिए। पीड़ित ने थाना फेस 1 में दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में पुलिस ने दो जालसाजों को गिरफ्तार किया है।
Noida News in hindi
मूल रूप से जनपद कुशीनगर निवासी रवि प्रताप सिंह व सुरेंद्र प्रताप ने बताया कि वह दोनों बेरोजगार हैं और अपनी आर्थिक स्थिति ठीक करने के लिए विदेश जाकर नौकरी करना चाह रहे थे। उनकी मुलाकात मयूर विहार दिल्ली निवासी रविंद्र कुमार व लालू यादव उर्फ गुड्डू से हुई। दोनों आरोपियों ने एसआरके इंटरनेशनल कार्यालय मिनिस्ट्री ऑफ़ ओवरसीज इंडियन अफेयर्स के मीठापुर पटना बिहार में स्थित कार्यालय पर उनका इंटरव्यू लिया था।
पासपोर्ट व टिकट के नाम पर लिए रुपये
इंटरव्यू लेने के बाद उन्होंने गत 24 जुलाई को नोएडा के सेक्टर 3 के ए26 में बुलाया। दोनों आरोपियों ने उन्हें अल्जीरिया भेजने के लिए पासपोर्ट और टिकट के नाम पर 70 हजार ले लिए। पैसे लेने के बाद आरोपियों ने उन्हें फर्जी वीजा व फर्जी एयर टिकट थमा दिए। रवि प्रताप ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि वीजा और टिकट फर्जी है तो वह दोबारा इनके नोएडा स्थित कार्यालय पर पहुंचे, लेकिन वहां ताला लटका हुआ था। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों आरोपी पहले भी काफी लोगों से धोखाधड़ी कर पैसे ठग चुके हैं। आरोपियों ने बहुत से बेरोजगारों का पटना बिहार में इंटरव्यू लेकर उन्हें नोएडा बुलाकर ठगा है।
एडीसीपी शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि युवकों से विदेश भेजने के नाम पर की गई ठगी की वारदात को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने फौरन कार्यवाही भी की है। उन्होंने बताया कि थाना फेस 1 पुलिस ने इलेक्ट्रोनिक सर्विलांस टीम, मैनुअल इंटेलीजेन्स व गोपनीय सूचना के आधार पर एनसीआर क्षेत्र में फर्जी वीजा बनाने वाले रविन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रवि उर्फ संतलाल साहनी पुत्र कामेश्वर तथा मोहित कुमार उर्फ लालू यादव उर्फ गुड्डू पुत्र रामगोपाल को 2 पासपोर्ट, 2 वीजा, 1 एयर टिकट, 1 सीपीयू, 1 मोनिटर, 1 प्रिन्टर, 2 मोबाईल फोन व 60,500/- रूपये के साथ ए26 सेक्टर 3 नोएडा एसआरके इन्टरनेशनल कंपनी के पास से गिरफ्तार किया है।
Noida News – अपराध करने का तरीका
पकड़े गए जालसाजों ने बताया कि वह अपना ऑफिस एसआरके इन्टरनेशनल के नाम से ए 26 सेक्टर 3 नोएडा पर चलाते थे तथा विदेशों में नौकरी लगवाने के नाम पर कम्यूटर से एडिट /स्कैन करके फर्जी वीजा व अन्य कागजात तैयार करते हैं। वह नौकरी के नाम पर प्रति व्यक्ति 40 से 65 हजार रूपये लेते थे। वह एसआरके इंटरनेशनल कार्यालय ओरियल बिल्डिंग मिठापुर पटना में भोले भाले लोगों से इंटरव्यू ले करके पासपोर्ट को चेन्नई भेजते हैं तथा नोएडा के पते पर बुलाकर पैसा लेकर फर्जी वीजा व टिकट वादी/पीड़ित पक्ष को दे देते हैं। Noida News
Noida News : ऑन लाइन किराये का मकान तलाशने पर फंसी युवती
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।