Monday, 25 November 2024

IND vs WI 3rd T20 : तीसरे मैच को जीत टीम इंडिया ने की सीरीज में वापसी, सूर्या के तूफान से दी वेस्टइंडीज को पटखनी

IND vs WI 3rd T20 : टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए तीसरे मैच में…

IND vs WI 3rd T20 : तीसरे मैच को जीत टीम इंडिया ने की सीरीज में वापसी, सूर्या के तूफान से दी वेस्टइंडीज को पटखनी

IND vs WI 3rd T20 : टीम इंडिया और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया। गुयाना में खेले गए इस मुक़ाबले में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 159 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर ये लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया। इस मैच में भारत के सूर्यकुमार यादव मैन ऑफ द मैच रहे।

IND vs WI 3rd T20

वेस्टइंडीज को अच्छी शुरुआत के बाद कुलदीप ने दिए तगड़े झटके

इस मैच में वेस्टइंडीज (West Indies) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। उसके दोनों ओपनरों ने टीम को अच्छी शुरुआत प्रदान की। दोनों ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। तेजतर्रार शुरुआत के बाद कैरेबियाई टीम बड़े स्कोर की ओर जाती हुई दिखी। लेकिन कुलदीप यादव ने 3 विकेट झटक कर उसकी उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया और उन्हें दबाव में ला दिया।

फिर कप्तान रोवमैन पावेल ने टीम को संभाला

कुलदीप के विकेटों और उन्हें दूसरे छोर से अक्षर से उन्हें मिले सहयोग से भारत ने विंडीज़ की पारी पर ब्रेक लगा दिया। लेकिन कप्तान रोवमैन पावेल ने आतिशी बल्लेबाजी जारी रखी। इस कारण वेस्टइंडीज की टीम अपने निर्धारित 20 ओवरों में 159 रनों का स्कोर बनाने में सफल रही। पावेल 19 गेंदों पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे। कुलदीप के अलावा अक्षर और मुकेश कुमार ने भी 1-1 विकेट झटका। अर्शदीप आज भी महंगे साबित हुए।

टीम इंडिया की फिर खराब शुरुआत

इस मैच में टीम इंडिया ने एक नई जोड़ी मैदान में उतारी, आज शुभमन गिल के साथ इस मैच से अपना टी20 पदार्पण कर रहे यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी करने आए। लेकिन इस मैच में ईशान किशन की जगह शामिल किए गए यशस्वी अपने डेब्यू को यादगार नहीं बना सके और केवल 1 रन पर पेवेलियन लौट गए। इसके बाद इस दौरे पर निराश करने वाले गिल भी जल्दी ही आउट हो गए।

सूर्या और तिलक ने बदला मैच का रुख

फिर ये मैच भी टीम इंडिया (Team India) के हाथ से फिसलता हुआ दिखा। इसके बाद पिच पर सूर्यकुमार यादव के साथ तिलक वर्मा जम गए। दोनों ने मिलकर मैच का नक्शा ही बदल दिया, वेस्टइंडीज की ओर झुकता नजर आ रहा ये मैच भारत की गिरफ्त में आ गया। दोनों ने मिलकर टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 34 से 121 रनों तक पहुंचा दिया। इस दौरान बारिश भी आती रही, लेकिन इससे मैच में रुकावट नहीं पड़ी।

IND vs WI 3rd T20

मिस्टर 360 डिग्री अपने शतक की ओर जाते हुए दीख रहे थे, लेकिन वो चूक गए और मात्र 44 गेंदों पर 83 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलने के बाद आउट हो गए। इसके बाद तिलक वर्मा ने कप्तान पांडया के साथ मिलकर जीत की औपचारिकताएं पूरी कर दीं। वर्मा 49 और हार्दिक 20 रनों पर अविजित रहे। टीम इंडिया ने 18वें ओवर में ही 164 रन बनाकर मैच अपनी झोली में डाल लिया। IND vs WI 3rd T20

Rashifal 9 August 2023- इन 7 राशियों के लिए दिन होगा शुभ, तो 5 राशियों के लिए हो सकता है मुश्किल भरा

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post