Sanjay Singh Arrest आप नेता और सांसद संजय सिंह के बारे में ED ने बड़ा बयान दिया है.. राउज एवन्यू कोर्ट में अपने बयान में कहा है कि संजय सिंह के घर 2 करोड़ रुपए का लेनदेन हुआ और यह लेन देन दो किस्तों में हुआ है। आज संजय सिंह की राउज एवन्यू कोर्ट में पेशी हुई, पेशी के दौरान तमाम पूछताछ के आधार पर ED ने सांसद संजय सिंह की 7 दिन की कस्टडी मांगी है। ED ने कहा है हमने पूछताछ के लिए दो लोगों को और बुलाया है। ईडी के मुताबिक संजय सिंह के घर पर दो किस्तों में दो करोड़ का लेन देन उनके निवास पर हुआ इस बाबत दो अन्य लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जब दोनों पक्ष आमने-सामने होगी तब आगे पूछ ताछ होगी।
आसान नहीं होगा संजय सिंह का बाहर निकलने का रास्ता..
ऐसा माना जा रहा है की संजय सिंह का बाहर आने का रास्ता आसान नहीं होगा क्योंकि इस बीच मनीष सिसोदिया की सुनवाई भी 12 तारीख तक टल गई है। संजय सिंह और मनीष सिसोदिया के साथ अब केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ेगी।
मोदी हार रहे हैं इसलिए ऐसा कर रहे हैं: संजय सिंह
दूसरी तरफ सांसद संजय सिंह ने अपनी पेशी से पहले मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हार रहे हैं इसलिए ऐसा कर रहे हैं….
उल्लेखनीय है आज चंडीगढ़ सहित तमाम स्थानों पर आप कार्यकर्ताओं ने सांसद संजय सिंह के खिलाफ ईडी की कार्रवाई और गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन किए। चंडीगढ़ में आप प्रदर्शनकारियों ने छाती पीट पीट कर मोदी विरोधी नारे लगाए और सांसद संजय सिंह के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित बताया । विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की कार्यवाही में उन्हें रोकने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल भी किया गया और उनके प्रदर्शन को रोकने की पूरी कोशिश की गई लेकिन प्रदर्शनकारियों ने सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ बढ़-चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया।
लंबी पूछताछ के बाद संजय सिंह की गिरफ्तारी
दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार (चार अक्टूबर) को लंबी पूछताछ के बाद राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) को गिरफ्तार कर लिया था। रिमांड में लेने के लिए ईडी आज गुरुवार को आप नेता को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश पर ले गई थी।
संजय सिंह के वकील ने कहा समन पर नहीं बुलाया..
संजय सिंह के वकील ने कोर्ट में दलील दी कि उन्हें समन नहीं दिया, सीधे उनकी गिरफ्तारी की गई है। कोर्ट ने जब पूछा की क्या समन दिया गया था तो ED के वकील इसका कोई जवाब नहीं दे सके।
मीना कौशिक