Uttar Pradesh News बुलंदशहर में करंट लगने से एक संविदा कर्मी की मौत हो गई। मौत होने के बाद ग़ुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजन यहीं पर नहीं रुके उन्होंने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुँची। अफ़सरों ने परिवार को आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ।
सड़क पर शव रखकर किया हंगामा
मामला बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के गाँव ताल विवियानी का है। यहाँ पर स्थित बिजली उपकेन्द्र का संविदा कर्मी सुशील गाँव राजपुर का रहने वाला है। वह गाँव लौधई मैं फाल्ट ठीक करने गया हुआ था लेकिन किसी कारण उसे करंट लग गया और वह झुलस गया। करंट लगने से संविदा कर्मी की मौत हो गई। मौत के बाद जैसे ही परिजनों को इसकी जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया। परिजनों का मौत के बाद रो रोकर बुरा हाल है। साथ ही ग़ुस्साए परिजनों ने और स्थानीय लोगों ने ताल विवियाना चौराहे पर शव को रखकर हंगामा किया और जाम लगा दिया। जाम लगने की सूचना पुलिस को मिली तब जाकर पुलिस मौक़े पर पहुँची। पुलिस ने परिवार को समझाया तब जाकर जाम खुला और मामला शांत हुआ।
Uttar Pradesh News in hindi
पुलिस कर रही मामले में कार्यवाही
परिवारवालों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर हंगामा किया। पूरे मामले की सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी मौक़े पर पहुँचे। परिवार को समझाया तब जाकर जाम खुला और मामला शांत हुआ। पुलिस ने फ़िलहाल शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत होने के बाद परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस अब पूरे मामले की जाँच पड़ताल में जुट गई है। मृतक का शव रखकर चौराहे पर जाम लगाने के कारण लोगों को आवाजाही में काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ा था लेकिन पुलिस द्वारा समझाने के बाद जाम खुला और मामला शांत हो गया।
प्रेमिका की शादी कहीं और तय होने पर कर दी उसके पिता की हत्या
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।