Ghaziabad News गाजियाबाद। विक्रमादित्य सिंह मलिक नगर आयुक्त एक बार फिर से चर्चाओं में है क्योंकि उन्होंने अपनी अनूठी कार्यशैली से एक बार फिर शहर में तहलका मचाने की ठानी है। विक्रमादित्य सिंह मलिक का तहलका कभी रातों को बाजारों में अचानक सड़कों पर उतरकर निरीक्षण के साथ होता है तो कभी बैठकों में निर्देश देकर। लेकिन इस बार तो वह कुछ अलग ही कर रहे हैं, जिससे वह सुस्त कार्यशाली को लेकर बिल्कुल खुश नहीं हैं। बल्कि उन्होंने तो अपने तमाम विभाग के अधिकारियों सहित सबसे शपथ दिलवा डाली। उन्होंने शहर भर में 65 योजनाओं के जरिए सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का बीड़ा उठाया है और इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को न सिर्फ कड़े निर्देश दिए बल्कि उन्होंने बाकायदा आयोजन करके राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप की उपस्थिति में सबको शपथ ही दिलवा डाली है।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने यह शपथ क्यों दिलाई
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में यह शपथ क्यों दिलाई गई तो हम आपको बता दें, इस बारे में विक्रमादित्य सिंह ने स्वयं क्या कहा है कि सरकारी जन लाभकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए निगम अधिकारियों को अपनी अहम भूमिका निभाने के निर्देश दिए हैं। निगम सीमा के अंतर्गत लगभग 66 कार्यक्रम किए जाने हैं जिसके तहत सरकार की तमाम योजनाओं को लाभार्थियों तक ले जाने का जिम्मा नगर निगम की अधिकारियों को दिया गया है। इस बाबत हमें विकसित भारत संकल्प यात्रा को जन-जन तक पहुंचाना है इसमें ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आपको बता दें कि नगर निगम ने कार्यक्रमों को व्यापक स्तर पर चलाने की शुरुआत कर दी है।
बालिका विद्यालय में किया गया विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में तमाम अधिकारियों के साथ सरकारी योजनाओं को जन-जन तक ले जाने के लिए श्री कश्यप नगर पालिका बालिका विद्यालय चंद्रपुरी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया और इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप की भी मौजूदगी रही।
Ghaziabad News
योजनाओं का किया आगाज
कार्यक्रम के मौके पर स्टॉल लगाकर प्रधानमंत्री आवास योजना उज्ज्वला योजना गृह लक्ष्मी योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, संबंधित तमाम योजनाओं का आगाज किया गया और अधिकारियों ने यहां तमाम लोगों को उन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए जागरूक करते हुए योजनाओं के बारे में समझाया गया। और अभी तक नगर निगम के निर्देशन में भारत विकसित यात्रा की 12 कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं और नगर आयुक्त के नेतृत्व में अभी 66 कार्यक्रमों की तैयारी की गई है।
नगर आयुक्त ने दिलाई सभी को शपथ
कार्यक्रम में तमाम योजनाओं की जानकारी देते हुए विक्रमादित्य सिंह मलिक ने सभी उपस्थित लोगों को शपथ दिलाई और कहा कि लक्षित लाभार्थियों तक तमाम कार्यक्रम करके शहर भर में सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है। सरकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचे। लाभार्थी अपना योगदान राष्ट्र के लिए आर्थिक आत्मनिर्भरता के साथ कर सकें, यही हमारी कार्यशैली की आवश्यकता होनी चाहिए। और उन्होंने यह भी कहा कि हमारे हर संबंधित विभाग को पूरी दक्षता और जानकारी के साथ भारत विकसित संकल्प यात्रा में अपना योगदान देना होगा और सरकार की तमाम योजनाओं को जनता तक पहुंचा कर उन्हें लाभान्वित करना होगा। और इसके लिए उन्होंने सभी को शपथ भी दिलाई।
Ghaziabad News
65 कार्यक्रम किए जाने की दी जानकारी
विक्रमादित्य सिंह मलिक ने विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु जन जन तक तमाम योजनाओं को पहुंचाने के लिए कार्यक्रम के अवसर पर 65 निर्धारित कार्यक्रम के प्रारूप सामने रखा और कहा कि इन कार्यक्रमों के जरिए विभाग चंचल तक जाकर जनता तक योजना को पहुंचाएगा और योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए पूरी तरह से लाभार्थियों को मदद भी करेगा।
जागृति कैंपों की दी गई जानकारी
इस मौके पर नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि सरकारी जन लाभकारी योजनाओं के प्रचार -प्रसार के लिए निगम अधिकारी अपनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। निगम सीमा अंतर्गत लगभग 66 कार्यक्रम किए जाने हैं जिनमें से 12 कार्यक्रम बृहद स्तर पर सफलतापूर्वक आयोजित हुए हैं। कार्यक्रम में विकसित भारत संकल्प यात्रा हेतु आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया तथा सरकारी योजनाओं से वंचित पात्रों को लाभ दिलाने के लिए विशेष कार्यवाही करने हेतु कैंप भी लगाए गए।
कार्यक्रम में मुख्य उपस्थिति
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पप्पू पहलवान, संजय सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मिथिलेश, पल्लवी सिंह तथा जोनल प्रभारी सिटी जोन अन्य टीम उपस्थित रही।
प्रस्तुति मीना कौशिक
यूपी में हुए बम्पर तबादले, पुलिस अफ़सरों को मिली नई तैनाती
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।