Noida Weather Update : नोएडा समेत पूरे उत्तर प्रदेश में कड़कड़ाती सर्दी का सितम जारी है। आज सुबह उठते ही नोएडा वासियों का सामना घने कोहरे से हुआ। घने कोहरे के कारण लोगों को सड़कों पर आवगमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कोहरा इतना घना है कि कुछ मीटर दूर तक भी देख पाना मुश्किल सा हो गया है। इस बढ़ते कोहरे ने नोएडा की सड़कों में गाडियों का लंबा जाम भी लगा दिया। जिससे सभी को काफी परेशानियों का समाना करना पड़ रहा है । कोहरे के कारण सुबह तड़के ईस्टन पेरीफेरल हाईवे पर भीषण सड़का हादसा भी हो गया। जिसमें तीन ट्रकों की भिडंत हो गई।
आने वाले दो से तीन दिनों तक सर्दी के बढ़ते प्रकोप से राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी के बाद ही इन सर्द हवाओं और कोहरे से कुछ राहत मिलने के आसार दिख रहे हैं। शहर में बीते शुक्रवार की सुबह चटख धूप खिली थी, जिससे सभी को उम्मीद थी कि मौसम में थोड़ी राहत मिलेगी। शुक्रवार का अधिकतम तापमान मामूली बढ़त के साथ 17.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके बावजूद यह सामान्य से 3 डिग्री कम रहा।
15 जनवरी के बाद भी राहत के आसार नहीं
बढ़ती ठंड को लेकर मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि शनिवार और रविवार को हल्की धूप निकलेगी। लेकिन हवाओं के चलते सर्दी में बढ़ोतरी हो सकती है। उत्तर पश्चिम से उठे चक्रवाती पश्चिमी विक्षोभ के असर से 15 जनवरी तक सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।Noida Weather Update
नोएडा में कोहरे के साथ प्रदूषण का डबल अटैक
बात करें हवा में प्रदूषण के स्तर की तो नोएडा,मेरठ और गाजियाबाद में प्रदूषण का स्तर 400 AQI के पार पहंच रहा है। जिसका मतलब है कि इन शहरों में लगातार हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर है। वहीं PM 2.5 प्रदूषण के मामले में नोएडा, मेरठ और गाजियाबाद 5वें, 6वें और 7वें स्थान पर रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले 14 और 15 जनवरी तक तापमान न्यूनतम 7 से 6 डिग्री के बीच रहेगा। वहीं, अधिकतम तापमान 18 से 19 डिग्री के बीच रहेगा। इसके अलावा इन दोनों ही दिनों में कोहरा भी देखने को मिल सकता है।
राजधानी में भी ठंड़ का कहर जारी
Noida Weather Update
नोएडा के अलावा देश की राजधानी दिल्ली में भी आज यानि 13 जनवरी का दिन सीजन का सबसे ठंडाा दिन दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज सफदरजंग इलाके में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं लोधई रोड का न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री दर्ज किया गया। बढती ठंड के साथ ही दिल्लीवासियों को भी घने कोहरे का सामना करना पड़ा रहा है। जिससे सड़कों पर गाड़ी चलाने में लोगों को परेशानी हो रही है।
जन्मदिन के जश्न में कार की छत पर आतिशबाजी करना पड़ा भारी
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।