Thursday, 12 December 2024

बढ़ी अग्निवीर वायु भर्ती की तारीख, इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

Agniveer Vayu Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निवीर वायु भर्ती के आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया…

बढ़ी अग्निवीर वायु भर्ती की तारीख, इस दिन तक कर सकेंगे आवेदन

Agniveer Vayu Recruitment 2024: भारतीय वायु सेना (IAF) ने अग्निवीर वायु भर्ती के आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अब अभ्यर्थी 11 फरवरी, 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर आवेदन कर सकता है। आपको बता दें इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 6 फरवरी 2024 रखी गई थी। लेकिन अभ्यर्थियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विभाग की ओर से आवेदन करने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया गया है।

गलत फॉर्म नहीं होगा एक्सेप्ट

इसके साथ ही विभाग की ओर से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि, अब वह 6 तारीख के बाद ही आवेदन करें। क्योंकि किसी भी अभ्यर्थी की तरफ से अगर गलत फार्म भरा जाता है तो उसके फॉर्म को एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। वहीं, अब इसके बाद भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख भी नहीं बढ़ाई जाएगी। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि जल्द से जल्द आवेदन कर दें।

Agniveer Vayu Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा

एयरफोर्स की अग्निवीर वायु भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए जारी हुए नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 17.5 साल है और अधिकतम आयु सीमा 21 साल होने चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

क्या होगी शैक्षिक योग्यता ?

अभ्यर्थियों को गणित, भौतिकी और अंग्रेजी में न्यूनतम 50% अंकों और अंग्रेजी में 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट/कक्षा 12/समकक्ष परीक्षा पास किया होना चाहिए। इसके अलावा केंद्र/राज्य/केंद्र शासित प्रदेश सरकार की तरफ से मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक संस्थान से इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी/सूचना प्रौद्योगिकी) में तीन साल का डिप्लोमा कोर्स कुल 50% अंकों के साथ करने वाले भी आवेदन कर सकते हैं। शैक्षिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Agniveer Vayu Recruitment 2024 के लिए कैसे करें आवेदन ?

Step 1 – इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती 2024 आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।

Step 2 – वेबसाइट के होम पेज पर आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण कर लें।

Step 3 – पंजीकरण होने के बाद अभ्यर्थी लॉगिन के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

Step 4 – अंत में उम्मीदवार भर्ती के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म सबमिट कर दें।

Step 5 – अभ्यर्थी भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट जरूर निकाल लें।

शुरू हुई MP Board 2024 की परीक्षा, जान ले जरूरी निर्देश

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post