Friday, 20 September 2024

Noida News : डबल इंजन की सरकार में विकास की गति तेज : डा. महेश शर्मा

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा (MP and former Union Minister Dr.…

Noida News : डबल इंजन की सरकार में विकास की गति तेज : डा. महेश शर्मा

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डा. महेश शर्मा (MP and former Union Minister Dr. Mahesh Sharma) ने अपने संसदीय क्षेत्र के सिकन्द्राबाद विधानसभा में आयोजित ‘गाँव चलो अभियान’ एवं ‘ग्राम परिक्रमा यात्रा’ के तहत चिड़ावक, विकास खण्ड गुलावठी, बेनीपुर, कायस्थवाडा, मोहल्ला खत्रीवाड़ा में पंहुचकर लोगों के साथ भेंट की तथा उन्हें केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

ग्राम चिड़ावक में कार्यक्रम के दौरान वहां पर उपस्थित मुस्लिम समुदाय के लोगों से सांसद ने कहा कि केन्द्र एंव प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सबको मिल रहा है जिससे भारतवासियों की जीवन शैली में भी परिवर्तन हुआ है।

मुस्लिम समुदाय को किया संबोधित

सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार में ही मोदी जी की गारंटी है कि बिना भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास करते है। इसलिए मोदी एवं योगी की जोड़ी को आपसभी का स्नेह व आशीर्वाद मिला है और मिलता रहेगा और मैं भी सदैव क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करता रहूंगा। इसके बाद सांसद गायत्री परिवार शांति कुंज द्वारा 24 कुंडीय महायक्ष रामलीला मैदान गुलावठी में सम्मिलित हुए एवं हवन पूजन कर आशीर्वाद लिया।

Noida News :

कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि सिकन्द्राबाद सुरेश चंद शर्मा, गुलावठी ब्लाक प्रमुख नेहा यादव, सुनील यादव, विधायक सिकन्द्राबाद लक्ष्मीराज सिंह, बुलन्दशहर जिलाध्यक्ष विकास चैहान, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दिवाकर, सुंदरपाल तेवतिया, दीपक दुल्हेरा, भवतोष गुर्जर, सोनू प्रधान मंडल अध्यक्ष, धर्मेंद्र तेवतिया, संदीप तेवतिया, हरेंद्र यादव पूर्व मंडल अध्यक्ष, प्रमोद शर्मा, हर्ष यादव, उदय प्रताप बराल, पंडित आशीष उपाध्याय, मंडल उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, पप्पू प्रधान, पिंटू प्रधान, राकेश प्रधान, आसिफ प्रधान, नासिर अली, कदम आलम, युवी शर्मा, सुल्लन पंडित, इकरार खान चिड़ावक मुस्तकीम चिड़ावक आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

नोएडा में धारा 144, ट्रैफिक पुलिस ने मेट्रो इस्तेमाल करने की दी सलाह

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1