Sunday, 24 November 2024

हद हो गई : खाना खाया कुल पच्चीस सौ रुपये का,टिप दे दी 8 लाख रुपये की

America Restaurant Viral News : संयुक्त राज्य अमेरिका (United States Of America) के मिशिगन (Michigan) से एक हैरान कर देने…

हद हो गई : खाना खाया कुल पच्चीस सौ रुपये का,टिप दे दी 8 लाख रुपये की

America Restaurant Viral News : संयुक्त राज्य अमेरिका (United States Of America) के मिशिगन (Michigan) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने करीब 32 डॉलर (32 Dollars) का खाना खाया। सोशल मीडिया पर ये खबर खूब वायरल  (Viral) हो रही है जिसके बाद से लोग दंग रह गए हैं और अपने रिएक्शन (Reaction) देने शुरू कर दिए हैं।

America Restaurant Viral News

ऐसे कई लोग होते हैं जो अपनी दरियादिली से लोगों का दिल तो जीतने के साथ काफी हैरान भी कर देते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर अमेरिका के मिशिगन (Michigan) की एक खबर खूब वायरल (Viral) हो रही है। दरअसल एक शख्स अमेरिका के मिशिगन के एक रेस्टोरेंट (Restaurant) में खाना खाने गया था, जहां उसने करीब 32 डॉलर (32 Dollars) का खाना खाया। जब उसे बिल थमाया गया तो उसने बिना सवाल किए 32 डॉलर की पेमेंट (Payment) कर दी, साथ ही उस शख्स ने टिप (Tip) के तौर पर 10 हजार डॉलर भी दे दिए। यदि भारतीय पैसों के हिसाब से देखा जाए तो लगभग 8.3 लाख रुपए होते हैं। इस घटना के बाद शख्स की देश विदेश में खूब चर्चा हो रही है।

शख्स ने क्यों खाया इतना मंहगा खाना?

दरअसल वायरल शख्स से जब पूछा गया तो उसने बताया कि वो शख्स अपने दोस्त के फ्यूनरल (इंतकाल) में आया था और उसने अपनी दोस्त के याद में ये टिप दी। होटल के मैनेजर ने यह टिप सभी वेटर्स को बांट दिया।

यूजर्स दे रहे रिएक्शन

जब से ये खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तब से लोगों ने शख्स के बारे में तरह-तरह की बातें करनी शुरू कर दी है। एक यूजर का कहना है कि, मतलब दोस्त के मरने की इतनी खुशी? दूसरे यूजर का कहना है, अरे घर का ही होगा यार। तीसरे यूजर का कहना है, यहां तो जिंदा दोस्त को भी भरपेट खाना नहीं खिलाया जाता। वहीं चौथे यूजर का कहना है, ग्रेट। इतना ही नहीं एक यूजर मजाक करते हुए कहते हैं, उसका एड्रेस दे भाई।

ChatGPT को टक्कर देने आ रहा भारत का ‘हनुमान’ चैटबॉट

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post