Sunday, 24 November 2024

प्राधिकरण के संविदा कर्मी पर टूट पड़े सफाई यूनियन के नेता, FIR दर्ज

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) में संविदा पर कार्यरत अकाउंटेंट के साथ सफाई कर्मचारियों की…

प्राधिकरण के संविदा कर्मी पर टूट पड़े सफाई यूनियन के नेता, FIR दर्ज

Noida News : नोएडा (चेतना मंच)। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) में संविदा पर कार्यरत अकाउंटेंट के साथ सफाई कर्मचारियों की यूनियन के नेताओं ने मारपीट की। मारपीट के दौरान यूनियन नेताओं ने अकाउंट के साथ जमकर गाली गलौज भी की। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ पीडि़त एकाउंटेंट ने थाना 126 में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority)  में संविदा पर कार्यरत अकाउंटेंट राहुल हुसैन ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 21 फरवरी को प्राधिकरण के जन स्वास्थ्य विभाग की सेक्टर-94 में एक बैठक थी। बैठक समाप्त होने के बाद वह कार्यालय से बाहर निकल रहा था इस दौरान सफाई कर्मियों की यूनियन के नेता सुनील टॉक ,रविंद्र पारचा, दीपक व अन्य लोगों ने उसे रोक लिया और अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया। अभद्र व्यवहार का विरोध करने पर आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। हंगामा होता देखकर कार्यालय में मौजूद अन्य लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने किसी तरह उसे आरोपियों उसके चंगुल से बचाया। इसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीडि़त अकाउंटेंट के मुताबिक मारपीट की इस घटना में उसके सीधे कान का पर्दा फट गया है और उसे गंभीर चोटे आई हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि पीडि़त की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांज पड़ताल की जा रही है।

बस चालक व वकील के साथ मारपीट

वहीं थाना जारचा क्षेत्र के जारचा कस्बे में सडक़ पर लगी ठेली को साइड हटाने के लिए कहना बस चालक को महंगा पड़ा। फल विक्रेता  (Fruit Seller) ने अपने साथियों के साथ मिलकर बस चालक के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। इस दौरान बस चालक को बचाने आई छात्र-छात्राओं के साथ भी फल विक्रेता ने गाली गलौज की। वहीं थाना ईकोटेक तीन क्षेत्र के सादुल्लापुर फाटक पर डंपर चालक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक अधिवक्ता के साथ मारपीट की।

Noida News :

ग्राम बीरपुर निवासी अनिल कुमार ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि वह वीरपुर सरदारी देवी कन्या इंटर कॉलेज की गाड़ी का ड्राइवर है। 23 फरवरी को वह गाड़ी से छात्राओं एवं अध्यापिकाओं को लेकर स्कूल आ रहा था। कस्बा जारचा में उसकी बस के सामने एक फल विक्रेता ने अपनी ठेली खड़ी कर दी। उसने ठेली हटाने के लिए कई बार होरन दिया लेकिन फल विक्रेता ने ठेली नहीं हटाई। होरन बजाने पर फल विक्रेता ने उसके साथ गाली गलौज शुरू कर दी उसने जब गाली गलौज का विरोध किया तो फल विक्रेता ने दबंगई दिखाते हुए उसे बस से नीचे खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान उसके कुछ साथी भी मौके पर आ गए और उन्होंने भी उसके साथ मारपीट की। अनिल कुमार के मुताबिक बस में बैठी छात्राओं व अध्यापिकाओं ने जब उसे फल विक्रेताओं के चंगुल से छुड़ाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी गाली-गलौज की। प्रभारी ने बताया कि पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच पड़ताल की जा रही है।

वहीं थाना ईकोटेक-3 में अधिवक्ता कपिल कुमार नागर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 16 फरवरी को अपने गांव अच्छेजा से सूरजपुर स्थित न्यायालय के लिए जा रहा था। सादुल्लापुर फाटक पार करते ही उसकी कार के आगे कुछ लोगों ने अपना डंपर लगा दिया। डंपर में बैठे सोनू नागर, मोनू नागर, गजेंद्र नागर ग्राम सादुल्लापुर ने उसे कार से नीचे खींच लिया और मारपीट की किसी तरह उसने भाग कर अपनी जान बचाई।

Noida News : दिल्ली के वांटेड बदमाश पुलिस से मुठभेड़ में हुए लंगड़े

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post