Sunday, 24 November 2024

नोएडा के अनाथ आश्रम की बिल्डिंग में लगी भीषण आग

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित एक अनाथालय में आग लगने की घटना सामने आई है। अनाथालय में…

नोएडा के अनाथ आश्रम की बिल्डिंग में लगी भीषण आग

Noida News : उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित एक अनाथालय में आग लगने की घटना सामने आई है। अनाथालय में आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने अनाथायल में रह रहे लोगों को बाहर निकाला। उसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Noida News

दरअसल मामला नोएडा के सेक्टर 26 का है। जहां स्थित रामकृष्ण विवेकानंद मिशन अनाथालय की बिल्डिग में समान रखने के गोदाम में देर रात दो बजे के करीब अचानक आग लग गई। उस समय अनाथ आश्रम में 16 बच्चे और तीन केयरटेकर सो रहे थे। आग की सूचना मिलते ही सेक्टर 20 कोतवाली पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची।

दमकल विभाग ने बच्चों को बाहर निकाला

सूचना के बाद मौके पर पहुंची और दमकल विभाग की टीम ने सबसे पहले सभी बच्चों और केयरटेकर को बाहर निकाला। उसके 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। लेकिन बिल्डिग और सारा समान जल जाने के कारण बच्चों के रहने और अनाथालय में आर्थिक संकट की स्थित पैदा हो गई है। दमकल अधिकारी ने बताया कि अनाथालय में 16 बच्चे थे जो कि 4 साल से लेकर 12 साल के है, और तीन केयर टेकर है। सबसे पहले हम लोगों की टीम ने यहां पर जाकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

गोदाम का सामान जलकर हुआ राख

दमकल अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि देर रात दो बजे फायर सर्विस यूनिट को सूचना मिली थी कि रामकृष्ण विवेकानंद मिशन जो की एक ट्रस्ट है, उसके अनाथालय में आग लग गई है। सूचना के बाद वहां दो फायर यूनिट यहां पर रवाना हुई है। जिनकी की मदद से पर आग पर काबू पाया गया। उन्होने बताया कि बिल्डिंग के बेसमेंट में बने गोदाम आग लगी थी। वहां रखा सारा सामन जलकर राख हो गया।

सड़क हादसे में कार सवार एक व्यक्ति हुई मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post