CBSE Board Toppers List : केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि कि CBSE ने सोमवार को 12वीं तथा 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। CBSE के नतीजे घोषित होते ही देश भर में CBSE के टॉपर्स की लिस्ट सर्च की जा रही है। कोई CBSE में टॉप 10 तो कोई CBSE के टॉप 3 या फिर CBSE के नम्बर-1 को सर्च कर रहा है। यदि आप भी CBSE के टॉपर्स की लिस्ट सर्च कर रहे हैं तो तुरंत अपनी सर्च को बंद कर दीजिए। आपको कहीं भी CBSE के टॉपर्स की लिस्ट नहीं मिलेगी।
CBSE के 10वीं तथा 12वीं के टॉपर्स
आपको बता दें कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि कि CBSE ने इस साल 10वीं और 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं की है। बोर्ड ने इसका ऐलान पहले ही कर दिया था। टॉपर्स की लिस्ट जारी न करने का मकसद बच्चों को अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचाना है। CBSE के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि जब (सीबीएसई ) ने 10वीं तथा 12वीं के टॉपर्स की सूची बनाई ही नहीं है। अब आप समझ गए होंगे कि हम आपको क्यों कह रहे हैं कि CBSE में टॉपर्स की लिस्ट को सर्च न करें।
CBSE Board Toppers List
CBSE बोर्ड के रिजल्ट के महत्वपूर्ण तथ्य
आपको बता दें कि सोमवार को CBSE ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है । सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में लड़कियां अव्वल रही हैं। 10वीं की परीक्षा में 94.75% लड़कियां पास हुई हैं. जबकि लडक़े 92.71 % पास हुए हैं। लड़कियों का रिजल्ट लडक़ों से 2.04 % बेहतर रहा है। वहीं, ट्रांसजेंडर का रिजल्ट 91.30% रहा है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 91.52% लड़कियां पास हुई हैं। जबकि लडक़ों का रिजल्ट 85.12% रहा है। इस साल 12वीं में लडक़ों के मुकाबले लड़कियां 6.40 % अधिक पास हुई हैं। सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं में त्रिवेंद्रम (तिरुअनंतपुरम) का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा है। 10वीं में त्रिवेंद्रम का रिजल्ट 99.75% बच्चे पास हुए हैं। विजयवाड़ा 99.60% के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं, चेन्नई 99.30% रिजल्ट के साथ तीसरे नंबर पर है। सीबीएसई बोर्ड 12वीं में भी त्रिवेंद्रम नंबर-1 है। यहां 99.91% बच्चे पास हुए हैं। जबकि दिल्ली ईस्ट का रिजल्ट 94.51 फीसदी रहा है। CBSE Board Toppers List
जेवर एयरपोर्ट की बगल में बसेगा धन बढ़ाने के हुनर वाला शहर
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।