Sunday, 24 November 2024

बड़ी खबर : नोएडा के सेक्टर 10 की कंपनी में लगी आग

Noida News :  नोएडा शहर में आग लगने की घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। पिछले 36 घंटों में…

बड़ी खबर : नोएडा के सेक्टर 10 की कंपनी में लगी आग

Noida News :  नोएडा शहर में आग लगने की घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है। पिछले 36 घंटों में नोएडा में आग लगने की 12 घटनाएं हो चुकी है। सोमवार सुबह भी नोएडा के औद्योगिक सेक्टर 10 के सी ब्लॉक में स्थित एक कंपनी में आग लग गई। कंपनी के तीसरे फ्लोर पर स्थित अंतरयामी सतसंग भवन भी इस आग की चपेट में आ गया।

कैसे लगी आग

फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया। गौतमबुद्धनगर के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप कुमार ने बताया कि सुबह 10.03 मिनट पर फायर बिग्रेड को सूचना मिली कि नोएडा के थाना फेस-1 स्थित सेक्टर-10 के सी-122 बिल्डिंग में आग लग गई है। खबर लगते ही फायर विभाग की 8 गाडिय़ां मौके पर भेजी गर्ई तथा आग को काबू किया गया।

Noida News

उन्होंने बताया कि कंपनी में गारमेंट व प्रिंटिंग का काम होता है। सुबह कंपनी में जैसे ही ऐसी ऑन किया गया तभी शॉर्ट सर्किट से ग्राउंड फ्लोर में आग लग गई। फायर बिग्रेड की गाडिय़ों ने ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग पर काबू पाया तभी कंपनी के तीसरे तल पर स्थित अंतरयामी सतसंग भवन में रखे एलपीजी सिलेंडर में गर्मी के चलते ब्लॉस्ट हो गया जिससे सतसंग भवन में भी आग लग गई। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। Noida News

नोएडा के कार सर्विस सेंटर में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर खाक

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post