International Yoga Day 2024 । 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कल सेक्टर-21ए स्थित नोएडा इंडोर स्टेडियम में योग दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे। वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री तथा प्रभारी मंत्री कुंवर ब्रजेश सिंह, गौतमबुद्धनगर के सांसद डा. महेश शर्मा, नोएडा के विधायक पंकज सिंह भी मौजूद रहकर योगाभ्यास करेंगे।
योग दिवस के आयोजक भारतीय जनता पार्टी के नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने यह जानकारी दी है। श्री गुप्ता ने बताया कि कल शुक्रवार को प्रात: 6.30 बजे नोएडा इंडोर स्टेडियम में योग दिवस आयोजित होगा।
इस मौके पर नोएडा एंटरप्रिन्योर्स एसोसिएशन, भारत विकास परिषद, अग्रवाल मित्र मंडल के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव समेत सभी पदाध्किारी तथा सभी प्रकोष्ठों एवं मंडलों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
ग्रेटर नोएडा के 10 हजार किसानों को योगी का तोहफ़ा, 64.7 % अतिरिक्त मुआवजा मिलेगा
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें