Thursday, 12 December 2024

बाप की डांट से चिढ़कर 10 साल के बच्चे ने किया यह काम

Noida News :   (चेतना मंच)। पिता की डांट के बाद एक (10 वर्षीय) बच्चा गुस्सा होकर अपने घर से चला…

बाप की डांट से चिढ़कर 10 साल के बच्चे ने किया यह काम

Noida News :   (चेतना मंच)। पिता की डांट के बाद एक (10 वर्षीय) बच्चा गुस्सा होकर अपने घर से चला गया। नोेएडा थाना फेस-1 क्षेत्र के हरौला गांव में रहने वाले मोहम्मद आरिफ ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने बीते 7 जून की शाम को किसी बात पर अपने (10 वर्षीय) बेटे को डांट दिया था। इसके बाद उनका बेटा घर छोड़कर चला गया। उन्होंने बेटे की काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बाप के डांटने पर बच्चा घर से भागा

नोएडा में अवैध अतिक्रमण को बाबा के बुल्डोजर ने मिट्टी में मिलाया

Noida News

नोएडा में दो किशोरियों का अपहरण

Noida News

नोेएडा में  अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो किशोरियों को युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। किशोरियों के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा कराया है।
नोेएडा थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के ग्राम गाजीपुर में रहने वाले रमेश (काल्पनिक नाम) ने बताया कि बीते 15 जून की दोपहर को उनकी (15 वर्षीय) बेटी घर से बिना बताए चली गई। उन्होंने जब उसकी खोजबीन की तो पता चला कि उनकी बेटी को विशाल सिंह पुत्र कृष्ण बहादुर सिंह अपने साथ ले गया है।नोेएडा थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के ग्राम डेरिंग में रहने वाली प्रिया (काल्पनिक नाम) ने गाजीपुर में बताया कि 21 जून को उनकी (16 वर्षीय) भतीजी को मोनू नामक युवक बहला फुसलाकर कर भगा ले गया। पीडि़तों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।Noida News

बिना चाबी के ऐसे खोले ताला, ऑनलाइन मिल रहा है ये जबरदस्त लॉक

वेस्टइंडीज में इरफान पठान के मेकअप आर्टिस्ट की मौत, इस वजह से गई जान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Related Post