Noida News : नोएडा के सदरपुर कॉलोनी में युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में उसकी पत्नी ने अपने दो जेठ के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़ता का आरोप है कि उसकी पति की मृत्यु के बाद उसके जेठ ने कमरे में रखे लाखों रुपए के आभूषण जरूरी दस्तावेज भी चोरी कर लिए।
Noida News
क्या है पूरी घटना?
थाना सेक्टर-39 में दर्ज कराई रिपोर्ट में जनपद आजमगढ़ निवासी रेखा गिरी ने बताया कि 26 मार्च 2024 को उसके पति धर्मपाल गिरी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। 27 मार्च को उसके जेठ परमिन्दर गिरी और धर्मेंद्र गिरी ने उसके कमरे का ताला लगाकर चाबी अपने पास रख ली और उसे तथा बच्चों को उसकी ननद के पास रहने के लिए भेज दिया। 7 अप्रैल को उसके पति की तेहरवीं उसके पैतृक गांव कोटवा जनपद आजमगढ़ में हुई। 10 अप्रैल को ससुराल वालों ने उसे भाई के साथ मायके भेज दिया।
इस दौरान सदरपुर से मकान मालिक के बार-बार फोन आने पर वह 22 अप्रैल को अपने भाई के साथ नोएडा आई। मकान मालिक के कहने पर उसने अपने कमरे का ताला तोड़ा उसने जब कमरा देखा तो पता चला कि उसके पति का मोबाइल फोन, बाइक की चाबी, सोने-चांदी के लाखों रुपए के जेवरात, आधार कार्ड, पैन कार्ड, प्लॉट आदि के पेपर गायब थे। पीड़िता रेखा गिरी के मुताबिक उसके प्रति धर्मपाल गिरी का अपने बड़े भाई धर्मेंद्र गिरी व परमिंदर गिरी से पैसों को लेकर वाद विवाद चल रहा था।
जेठ दे रहा था जान से मारने की धमकी
इस कारण उसके जेठ उसके पति को आए दिन प्रताड़ित करते थे। इसी प्रताड़ना के कारण उसके पति ने आत्महत्या कर ली। रेखा का कहना है कि उसके पति की मौत के बाद उसके जेठ उसे व बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस संबंध में उसने थाना सेक्टर-39 पुलिस में शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। यह मामला न्यायालय के निर्देश पर दर्ज किया गया है। Noida News
ग्रेटर नोएडा में मामूली से बात पर शख्स की कर दी पीटाई, आरोपी फरार
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।