Sunday, 24 November 2024

लॉरेंस के निशाने पर सलमान खान का परिवार, धमकी देकर वसूली की कोशिश

Salman Khan Case : उस वक्त पूरे देश को गहरा झटका लगा था जब अप्रैल में मशहूर अभिनेता सलमान खान…

लॉरेंस के निशाने पर सलमान खान का परिवार, धमकी देकर वसूली की कोशिश

Salman Khan Case : उस वक्त पूरे देश को गहरा झटका लगा था जब अप्रैल में मशहूर अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित घर के बाहर बेखौफ दबंगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी। इस पूरी घटना से न सिर्फ खान परिवार बल्कि फिल्म इंडस्ड्री और फैंस भी काफी दंग रह गए थे। वैसे तो इस मामले पर कई खुलासे हो चुके हैं लेकिन अब इस मामले को लेकर सलमान खान ने खुलासा करते हुए खुद ये बात कही है कि, उनके परिवार पर निशाना साधा जा रहा है और उनसे पैसे वसूलने की कोशिश की जा रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान के घर में हुई फायरिंग मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने MCOCA कोर्ट में 1,736 पन्नों की चार्जशीट दायर कर दी है। जिसमें भाईजान के घर के बाहर हुई फायरिंग की घटना से संबंधित बिश्नोई गिरोह के बारे में कई तरह के खुलासे हुए हैं।

सलमान खान का बयान आया सामने

अप्रैल में सलमान खान के बांद्रा स्थित घर पर हुई फायरिंग के मामले में मुंबई पुलिस ने नौ आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इनमें छह गिरफ्तार आरोपियों और जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई सहित तीन वांछित लोगों के नाम शामिल हैं। 1735 पन्नों का चार्जशीट क्राइम ब्रांच द्वारा स्पेशल एमसीओसी कोर्ट में दाखिल किया गया है। जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं। इसके मुताबिक सलमान खान ने अपने बयान में कहा है कि, उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है, फिर भी उन्हें और उनके पूरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें परेशान किया जा रहा है। इसके अलावा सलमान खान का कहना है कि उनसे पैसे वसूलने की पूरी कोशिश की जा रही है। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों की कई घटनाएं बताईं, जिनमें धमकी भरे ईमेल, मैसेज, उनके निवास के बाहर छोड़े गए नोट और उनके घर पर गोलीबारी की घटना शामिल हैं।

अरबाज खान का बयान भी शामिल Salman Khan Case

अरबाज खान ने भी एक बयान दिया। अरबाज खान के बयान के मुताबिक ये बताया गया है कि उनके भाई के खिलाफ इन धमकियों के कारण उनका परिवार कैसे डर के माहौल में जी रहा है। क्राइम ब्रांच द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट में ठोस डिजिटल और फोरेंसिक सबूत शामिल हैं, जिनमें लॉरेंस बिश्नोई द्वारा गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी लेने वाला एक फेसबुक पोस्ट शामिल है। चार्जशीट के अनुसार यह पोस्ट पुर्तगाल से अनमोल बिश्नोई द्वारा लॉरेंस के निर्देश पर किया गया था। यह पोस्ट गिरफ्तार आरोपी विक्की गुप्ता के मोबाइल फोन पर भी पाया गया था। इतना ही नहीं क्राइम ब्रांच ने गुप्ता के फोन पर 3-5 मिनट की रिकॉर्डिंग भी पाई, जिसमें वह अनमोल बिश्नोई से बात करते हुए और सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की योजना बनाते हुए सुना गया। एक अधिकारी ने बताया कि अभिनेता और मुंबई के लोगों के मन में डर पैदा करने के लिए बिश्नोई गिरोह ने यह साजिश रची थी जिसके सबूत जांच के दौरान मिले हैं। इसके अलावा चार्जशीट में बिश्नोई के बारे में अन्य मामलों के संदर्भ शामिल हैं, जिनमें विभिन्न एजेंसियों द्वारा उसके खिलाफ दर्ज लगभग 50-60 मामले शामिल हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, वसूली, गोलीबारी और मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप शामिल हैं।

 

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post