Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा लॉन्च की गई कमर्शियल प्लॉटों की स्कीम ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के लिए ‘अली बाबा का खज़ाना’ साबित हुई है । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की इस स्कीम ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को मालामाल बना दिया है। कमर्शियल प्लाट की स्कीम में महज 9 प्लाट ही 500 करोड़ रूपये से ज्यादा में बिके है।
फरवरी में लॉन्च हुई थी स्कीम
आपको बता दें की ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसी साल 2024 फरवरी माह में कमर्शियल प्लॉटों की स्कीम निकाली थी | प्राधिकरण ने स्कीम में प्लॉटों का आवंटन ऑनलाइन बिडिंग के जरिये रखा था | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की इस स्कीम में 18 कमर्शियल प्लाट थे जिनमे से सिर्फ 9 प्लॉटों के आवेदन पर प्राधिकरण को 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई हुई है।
किन को कहा मिले प्लॉट
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कमर्शियल प्लाट स्कीम में 9 प्लॉटों का आवंटन किया गया है | ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की कमर्शियल प्लाट की स्कीम में प्लाट तय किए गए अपने रिजर्व्ड प्राइस से कई गुना ज्यादा दाम पर बिके है | इस स्कीम में आवंटित किये गए प्लॉट का कुल क्षेत्रफल 47147 स्क्वायर मीटर था। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा लॉन्च की गई स्कीम बिड़ बुधवार(10 जुलाई 2024) को खोली गई। ग्रेटर नोएडा प्राधिकारण ने सेक्टर 10 स्थित सी – 6 का रिज़र्व प्राइस 1,05,89,71,800 तय किया था | इस प्लॉट पर Parth Buildtech Pvt Ltd नाम की कंपनी ने 1,11,19,20,390 की सबसे ज्यादा बोली लगाकर इस प्लॉट को हासिल कर लिया।
Greater Noida News
सेक्टर ईको टेक 12 स्थित प्लॉट सी -3 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 1,07,09,64,000 रखा था। इस प्लॉट को M/s Adamant Construction Pvt Ltd in consortium with COMT construction Pvt Ltd ने 1,11,38,02,560 की सबसे ज्यादा बोली लगाकर हासिल कर लिया | अल्फा 2 स्थित SLC -3 / 5 प्लॉट का प्राधिकरण ने 25,77,49,740 रिजर्व प्राइज रखा था जिसे Shri Vinyaka Group – M/s Agarwal Food Grains in consortium with Shrivinayaka Realtech Pvt Ltd ने 45,36,39,512 की बोली लगाकर हासिल किया | डेल्टा 2 स्थित SLC 8/G/2 का प्राधिकरण ने 23,11,22,594 रूपये रिज़र्व प्राइस रखा था जिसे M/s AVG Unique Infra Home Pvt Ltd in cornsortium with AK Builders ने 24,03,67,498 रूपये की बोली लगाकर हासिल कर लिया | डेल्टा 2 स्थित SLC 8/G/3 प्लॉट का प्राधिकरण ने 23,11,22,594 रूपये रिज़र्व प्राइस रखा था। जिसे M/s Shagun Sweets in cornsortium with M/s Shagun Traders, M/s Nikki Eant Udyog. M/s Sharad Goyal (Rahul Goyal) ने 34,66,83,894 रूपये की बोली लगाकर हासिल किया। डेल्टा 2 स्थित SLC 8/G/4 प्लॉट का प्राधिकरण ने 23,11,22,594 रूपये रिज़र्व प्राइस रखा था।
Greater Noida News
जिसे Sukadiv Infotech Pvt Ltd ने 34,89,95,120 रूपये की बोली लगाकर अपने नाम कर लिया । डेल्टा 2 स्थित SLC 8/G/5 प्लॉट का प्राधिकरण ने 23,11,22,594 रूपये रिज़र्व प्राइस रखा था। जिसे Fastech Projects Pvt Ltd with Global Infra Solutions ने 34,20,61,442 रूपये की बोली लगाकर अपने नाम कर लिया। डेल्टा 2 स्थित SLC 8/G/6 का ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 23,11,22,594 रूपये रिज़र्व प्राइस रखा था। जिसे baba Projects Pvt Ltd ने 29,58,36,922 रूपये की बोली लगाकर अपने नाम कर लिया। सेक्टर 12 स्थित सी – 7 स्थित कमर्शियल प्लॉट का प्राधिकरण ने 1,03,89,91,200 रूपये रिज़र्व प्राइस रखा था। जिसे पार्थ buidtech Pvt Ltd ने 1,08,05,50,848 रूपये की बोली लगाकर अपने नाम कर लिया | ग्रेटर नोए़डा प्राधिकारण की इस कमर्शियल स्कीम ने प्राधिकारण का खाजना भर दिया है। इन 9 प्लॉटों की बीडिंग के जरिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकारण की कुल 5,33,38,58,186 रूपये की कमाई हुई है। Greater Noida News
नोएडा में मशीन के नीचे दबा मजदूर, हुआ खौफनाक अंजाम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।