Friday, 29 November 2024

आकाशीय बिजली को लेकर योगी सरकार का बड़ा कदम, 30 मिनट पहले मिलेगी चेतावनी

UP News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आकाशीय बिजली को लेकर एक बड़ा कदम उठाने की तैयार कर…

आकाशीय बिजली को लेकर योगी सरकार का बड़ा कदम, 30 मिनट पहले मिलेगी चेतावनी

UP News : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने आकाशीय बिजली को लेकर एक बड़ा कदम उठाने की तैयार कर रही है। दरअसल योगी सरकार ऐसा सिस्टम स्थापित करने वाली है, जो आकाशीय बिजली में पहले से चेतावनी जारी कर सकता है। बताया जा रहा है योगी सरकार ऐसा सिस्टम स्थापित करने जा रही है, जो मानसून में बिजली गिरने से मौते के आंकड़े को कम कर सकता है।

क्या है इस सिस्टम की खसियात?

मिली जानकारी के अनुसार योगी सरकार जल्द आकाशीय बिजली से बचने के लिए एक सिस्टम लगाने की तैयारी कर रही है। जो आपको मानसून में आकाशीय बिजली बचने के लिए 30 मिनट पहले ही अलर्ट कर देगी। इसका सबसे बड़ा फायदा प्रदेश के कई जिलों में आकाशीय बिजली से दर्जनों मौतों को रोका जा सकता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में Lightning Alert Management System तीन चरणों में स्थापित होगा। स्टेट रिलीफ डिपार्टमेंट के अनुसार, इस महीने अब तक उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से 84 लोगों अपनी जान गंवा चुके है। इनमें से 43 लोगों की मौत 10 जुलाई की शाम 6:30 बजे से 24 घंटे की अवधि में हुई।

UP News

यूपी में अधिक मौते बिजली गिरने से

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से हुई मौतों की यह संख्या पिछले साल से काफी ज्यादा है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक बीते साल 41 लोगों की मौत बिजली गिरने से हुई थी। आईएमडी की एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश देश के उन राज्यों में शामिल हैं, जहां बिजली गिरने से सबसे ज्यादा मौतें होती हैं। वहीं लखनऊ में मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मनीष रानालकर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने से होने वाली मौतों के आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए हम पहले से ही बिजली गिरने का पता लगाने वाली प्रणाली स्थापित करने पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। इसके बाद पूरे राज्य में समय और स्थान के हिसाब से अधिक सटीक टाइम ऑफ अराइवल (टीओए) तकनीक पर आधारित अत्याधुनिक बिजली गिरने का पता लगाने वाला सिस्टम लगाने का फैसला किया गया है। UP News

कौन है वो 20 साल का लड़का जिसने ट्रंप पर किया हमला? पलक झपकते ही भूना

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post